-डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की ओपीडी में लगी मरीजों की भीड़
-पार्क में भी सैकड़ों की संख्या में पहुंच रहे लोग
बरेली-कोरोना को रोकने के लिए भीड़-भाड़ से बचने की सलाह दी जा रही है। डीएम ने सभी तरह के जुलूस, मीटिंग व अन्य कई प्लेस को बंद करने का आदेश दिया है लेकिन अभी कई ऐसी जगह हैं, जहां भीड़ जमा हो रही है। ऐसे में कोरोना के फैलने से रोकना मुश्किल हो सकता है।
खांसी-जुकाम वालों की लगी लाइन
पिछले दिनों बारिश की वजह से मौसम में काफी बदलाव आया, जिसकी वजह से काफी संख्या में लोग बुखार, खांसी-जुकाम से पीडि़त हुए हैं। दूसरी ओर कोरोना के भी यही कामन लक्षण हैं। जिसकी वजह से लोगों की भीड़ हॉस्पिटल की ओर भाग रही है। डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की ओपीडी में फिजीशियन के चैंबर के बाहर लंबी लाइन लग रही है। सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हो रहे हैं, ऐसे में वायरस के फैलने का डर हो सकता है।
पार्कों में जमा हो रही है भीड़
कोरोना के चलते अधिकांश दफ्तरों में वर्क टू होम के निर्देश दिए गए हैं। स्कूलों में बच्चों की छुट्टियां कर दी गई हैं और एग्जाम भी बंद हो गए हैं। ऐसा करने की वजह है कि लोग अपने घरों में रहें, ताकि भीड़-भाड़ न हो लेकिन पब्लिक अवेयर न होकर पार्क में मौज-मस्ती करने निकल पड़े हैं, जिसकी वजह से यहां भीड़ जमा हो रही है।