BAREILLY: फरवरी का महीना जाते-जाते बरेलियंस को खूब भिगो गया। फ्राइडे मार्निग से ही बादलों की आंख मिचौली ने बारिश के संकेत देना शुरू कर दिया था। फिर शाम होते होते काले बादलों ने आसमान को घेर लिया और जोरदार बारिश शुरू हो गई। तेज बूंदों ने मौसम का रुख फिर से बदल दिया। वेदर एक्सपर्ट डॉ। एचएस कुशवाहा ने बताया कि लो प्रेशर एरिया से दिन भर क्0 किमी। प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलती रही। वहीं वेस्टर्न डिस्टर्बेस की वजह से सिटी के साथ ही आस पास के अन्य एरियाज में भी बारिश हो रही है। एक्सपर्ट का मानना है कि बरेलिंयस को बारिश का सामना अभी कुछ दिन और करना पड़ेगा। वहीं सर्द हवा भी लोगों को कंपकंपाएगी।