- थीम बेस शादियों समेत डिजायनर स्टेज और मंडप की शहर में बढ़ रही डिमांड
- खुशियों के पलों को मेमोरेबल बनाने के लिए बरेलियंस खर्च कर रहे लाखों
BAREILLY:
शादी के लम्हों को यादगार बनाने के लिए लोग क्या-क्या ख्वाब नहीं सजाते हैं। इन ख्वाबों को हकीकत बनाने के लिए लोग आज खुले हाथों जमकर रुपये भी खर्च कर रहे हैं। यही वजह है कि मार्केट भी डिमांड के हिसाब से तैयार है। डेकोरेशन की बात करें तो मंडप, पांडाल व सेज को सजाने के लिए तमाम डिजायन अवेलबल हैं, लेकिन इनमें नेचर के करीब रहने की चाहत लोगों में ज्यादा देखने को मिल रही है। शादी-विवाह के मौके पर सजावट में नेचर थीम को बेहद लाइक किया जा रहा है। खासबात यह है कि लोगों को देसी से ज्यादा विदेशी फूलों की खुशबू रास आ रही है।
दो से तीन लाख तक की सजावट
खुशबू वाले स्टेज और मंडप की कीमत दो लाख रूपए होती है। लेकिन कस्टमर की डिमांड के अनुसार फूल का सीजन नहीं है तो सजावट की कॉस्ट तीन लाख तक पहुंच जाती है। इसलिए डिमांड के दौरान फूलों के सीजन का खास ध्यान बरेलियंस रख रहे हैं। वेडिंग इवेंट प्लानर प्रशांत सिंह ने बताया कि ऐसे में फूलों को दिल्ली, मुंबई और कश्मीर से मंगाने पड़ते हैं। ज्यादातर लोग विदेशी फूलों की पहली पसंद के तौर पर डिमांड करते हैं। खुशबू वाले पंडाल, स्टेज और मंडप के अलावा घूमने वाले मंडप सबसे यूनिक है। इसके अलावा गोवा बीच वाले स्टेज व मंडप की डिमांड भी काफी है।
ये हैं डिमांडेबल थीम्स
अब शादियों में साधारण ढंग की सजावट को भूल जाना ही बेहतर है, क्योंकि अब डिजायनर मंडप और स्टेज का ट्रेंड लोगों को लुभा रहा है। ऐसे में फ्लोरल थीम से लेकर रॉयल थीम, राजवाड़ा और परफ्यूम थीम पर लोग मुंहमांगी कीमत देने को तैयार हैं। वॉटर, बीच और जैसी नेचुरल थीम ओसन भी लोगों की फर्स्ट प्रीऑरिटी में शामिल हैं। इसमें परफ्यूम से लेकर आटोमैटिक मंडप सबसे ज्यादा डिमांड में हैं।
बरेलियंस का अनूठा अंदाज
बरेलियंस अब शादी की थीम के साथ ही मंडप को भी खास बनाने लगे हैं। क्योंकि इससे शादी की रौनक दोगुनी हो जाती है। वेडिंग प्लानर निशांत सक्सेना ने बताया कि पहले मंडप और स्टेज शादी की थीम पर प्लान किए जाते थे। लेकिन अब पुराने ट्रेंड से बोर होकर लोग मंडप के लिए भी स्पेशल थीम रखवाने लगे हैं। क्योंकि स्टेज और मंडप की सजावट जितनी खास होगी, शादी की रौनक में उतना ही चार चांद लगेगा। पंडाल की सजावट में विंटर राजवाड़ा और वैलेंटाइंस डे थीम काफी पॉपुलर हैं। डिमांड के अनुसार पंडाल में स्पेस होना जरूरी है।
यूं मिलता है थीम वाइज लुक
वेडिंग इवेंट प्लानर्स ने बताया कि सात समुंदर के लिए और खुले आसमां का पूरा मजा और लुक वेडिंग के मंडप में मिल जाएगा। थीम के लिए टैरेस और गार्डन डेकोरेशन में खुले आसमां का लुक दिया जाता है। जिसे एसेसजरीज के यूज से पूरा थ्री डी डेकोरेशन कर दिया जाता है। इसके अलावा ओसन थीम में अंडर वॉटर डेकोरेशन एसेसजरीज यूज की जाती है। इसमें पूल की डिजायन बनाई जाती है फिर मंडप डिजायन करवाया जाता है। इवेंट ऑर्गनाइजर विदित के अनुसार मंडप और स्टेज की डिजायन थोडी मंहगी होती है। लेकिन इसमें मंडप में आइटम और लोकेशन के मुताबिक, खर्च को बजट में लाया जा सकता है।