बारादरी में खुशी बैंक्वेट हाल में हर्ष फायरिंग में किशोर घायल
पुलिस बैंक्वेट हाल के रजिस्ट्रेशन कैंसिलेशन की भेजेगी रिपोर्ट
BAREILLY: शासन ने हर्ष फायरिंग पर पूरी तरह से रोक लगा रखी है, लेकिन बरेली में हर्ष फायरिंग रुकने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस सिर्फ बैंक्वेट हाल वालों के साथ मीटिंग कर खानापूर्ति कर लेती है। बैंकट हाल मालिक भी मीटिंग में आते हैं और झूठे वादे कर चले जाते हैं। इसके चलते बेगुनाहों को अपनी जिंदगी दांव पर लगानी पड़ जा रही है। मंडे रात को बारादरी में खुशी बैंक्वेट हाल में भी हर्ष फायरिंग में बच्चे के घायल होने से एक बार फिर पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जान से मारने के प्रयास की एफआईआर दर्ज कर ली है और बैंक्वेट हाल का रजिस्ट्रेशन कैंसिल की रिपोर्ट भेजने की बात कह रही है।
फायरिंग का आरोपी हो गया फरार
मंडे रात संजय नगर स्थित खुशी बैंक्वेट हाल में गौसाई गोटिया निवासी संतोष गिरी के भाई दिनेश की बारात चढ़ रही थी। रात में आतिशबाजी के दौरान दूल्हे के भाई महेश गिरी ने तमंचे से फायर कर दी। फायरिंग में मोहल्ले का ही रहने वाले रितेश को गोली लग गई। युवक को गोली लगते सभी मौके से भाग गए और पुलिस को खबर नहीं दी। सूचना पर पुलिस पहुंची और रितेश को प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया। जब पुलिस बैंक्वेट हाल पहुंची तो मैनेजमेंट ने उसके साथ कोआपरेट भी नहीं किया। जबकि फायरिंग की सूचना बैंक्वेट हाल मालिक को देनी चाहिए थी। थाना के कांस्टेबल सरोज ने फायरिंग करने वाले महेश गिरी के खिलाफ आईपीसी की धारा फ्07 में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने संतोष गिरी को भी हिरासत में ले ि1लया है।
बैंक्वेट हाल के कैंसिलेशन के प्रयास
खुशी बैंक्वेट हाल में हर्ष फायरिंग मामले में पुलिस बैंक्वेट हाल मालिक के खिलाफ भी सख्त एक्शन लेने जा रही है। इस मामले में बैंक्वेट हाल की ओर से काफी लापरवाही बरती गई। एसपी सिटी के निर्देश पर सीओ ने रिर्पोट तैयार कर ली है और बैंक्वेट हाल का लाइसेंस कैंसिल कराया जाएगा।
आड़ी-तिरछी एफआईआर
हर्ष फायरिंग में बारादरी पुलिस का रोल काफी अच्छा रहा है, लेकिन जिस सिपाही की तहरीर पर एफआईआर लिखी गई उसमें काफी गड़बडि़यां हैं। यह गलतियां शब्दों में है। जिससे लग रहा है कि सिपाही को सही से लिखना नहीं आता है। ऐसे में यदि सिपाही ने लिखने में गलती भी की थी तो थाना के मुंशी को इसे सही करा लेना चाि1हए था।
पहले भी हुई हषर् फायरिंग
हर्ष फायरिंग का यह कोई पहला मामला नहीं है। करीब दस दिन पहले भी नरियावल में एक शादी-समारोह में हर्ष फायरिंग हुई थी। हर्ष फायरिंग में एक ही परिवार के ब् लोग घायल हो गए थे। यही नहीं घायलों को चुपचाप प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट करा दिया गया था। मामला परिवार से जुड़ा होने के चलते पुलिस में भी कोई शिकायत नहीं की गई थी। नरियावल के अलावा इज्जतनगर, कोतवाली और किला एरिया में हर्ष फायरिंग के मामले सामने आ चुके हैं। जब भी कोई मामला आता है तो पुलिस बैंकट हाल मालिकों के साथ मीटिंग करती है। उन्हें हर्ष फायरिंग होने पर सूचना देने के निर्देश देती है और उनके खिलाफ एक्शन की भी बात करती है लेकिन फिर भी इस पर रोक नहीं लग रही है।
ह्यश्चढ्डह्यश्चबैंक्वेट हाल में हर्ष फायरिंग का मामला गंभीर है। बैंक्वेट हाल की ओर से कोई सूचना नहीं दी गई। इसके चलते कैंसिलेशन रिपोर्ट भेजी जा रही है।
राजीव मल्होत्रा, एसपी सिटी बरेली