बरेली: गुलाबी ठंड भीनी-भीनी धूप, खिले-खिले फूल और खुशगवार मौसम के साथ संडे यानि आज से वेलेंटाइन वीक शुरू हो रहा है। बदलते वक्त के चलते अब लगभग सभी लोगों को इस वीक का इंतजार रहता है लेकिन देखा गया है यूथ में इसको लेकर ज्यादा क्रेज रहता है। वैलेंटाइन वीक 7 से 14 तक होता है जिसको लेकर शहर का बाजार भी गुलजार हो गया है। इसको सेलिब्रेट करने के लिए जहां यूथ ने तैयारियां शुरू कर दी हैं वहीं शॉप ओनर्स भी कस्टमर्स के लिए रेडी बैठे हैं।
मार्केट में दिख रही रौनक
वेलेंटाइन वीक को लेकर खास कर युवा दिल इजहार-ए-मोहब्बत के लिए धड़कने लगे हैं। बाजार भी इस पर्व की आड़ में कमाई की पूरी जुगत बिठा ली है। वेलेंटाइन वीक पर रोज डे के लिए फूल गैलरियों में रोज-स्पेशल बुके व बंच और विभिन्न रंगों वाले एकल गिफ्ट पैक गुलाब सज गए हैं। वेलेंटाइन स्पेशल चॉकलेट, टैडी, ज्वैलरी, परफ्यूम, डियो सहित अन्य गिफ्ट मार्केट में खूब दिखाई दे रहे हैं।
7 फरवरी: रोज डे
वेलेंटाइन वीक का फस्ट डे रोज डे होता है, जो 7 फरवरी को सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन फ्रेंड्स और अपने करीबी को लाल या पीला गुलाब देकर अपनी इमोशन शेयर कर सकते हैं।
8 फरवरी: प्रपोज डे
8 फरवरी को प्रपोज डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन आप जिसे लाइक करते हैं, उससे अपने मन की बात बोल सकते हैं। ऐसा जरूरी नहीं है कि वो सिर्फ गर्ल ही हो बल्कि आप अपने मॉम, डैड, ब्रदर और सिस्टर जिससे भी सबसे ज्यादा प्यार करते हैं, उससे बोल सकते हैं। वहीं अगर आप किसी से शादी करना चाहता हैं तो उसका भी प्रपोजल रख सकते हैं।
9 फरवरी: चॉकलेट डे
चॉकलेट डे पर आप अपने नजदीकी और प्रियजनों को चॉकलेट देकर खुश कर सकते हैं। आप अपनी लवर, वाइफ और जिसे भी आप लाइक करते हैं उसे चॉकलेट दे सकते हैं। वहीं अगर किसी से फ्रेंडशिप करना चाहता हैं, उसे भी चॉकलेट देकर आप फ्रेंड बना सकते हैं।
10 फरवरी: टेडी डे
टेडी डे अपने खास और दिल के करीब रहने वाले प्रेमी को दिया जाने वाला सबसे प्यारा उपहार है। इस दिन प्रेमी अपने प्रियजनों को छोटे और बड़े टेडी बियर देकर प्यार का इजहार करते हैं।
11 फरवरी: प्रॉमिस डे
प्रॉमिस डे 11 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन हम जिन्हें सबसे ज्यादा प्यार करते हैं उन्हें सेफ्टी, केयर या फिर हमेशा साथ रहने का प्रॉफिस करते हैं। इससे आपके रिश्ते मजबूत होते हैं और जिसे आप प्यार करते हैं, वो हमेशा सुख-दुख में आपका साथ होता है।
12 फरवरी: हग डे
12 फरवरी को हग डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन आप अपने निकट और प्रिय लोगों को गले लगाकर खुशियों को साझा करते हैं। हग डे प्यार और स्नेह व्यक्त करने का एक महत्वपूर्ण अहसास है।
13 फरवरी: किस डे
किस डे जिसे 13 फरवरी को मनाया जाता है। वैलेंटाइन वीक के कलैंडर में यह छठा दिन है। आप कई तरीकों से अपने प्रिय जनों को प्रेम का इजहार कर सकते हैं, लेकिन प्यार की अभिव्यक्ति का सबसे अच्छा तरीका किस है।
14 फरवरी: वेलैंटाइन डे
इस कलैंडर का आखिरी दिन यानि 14 नवंबर को होता है वेलैंटाइन डे। ये पूरा दिन बेहद खास है आप इस दिन को अपने प्रियजन के साथ बिताएं ताकि उन्हें खास होने का अहसास महसूस हो सके। अपने प्यार का इजहार गिफ्ट चॉकलेट गुलाब आदि से करें।
मार्केट में इस बार पिछली बार की जैसी रौनक नहीं दिख रही है। पिछली बार तो हमारे पास एडवांस में बहुत ऑर्डर थी लेकिन इस बार ऑर्डर ही न के बराबर है। क्योंकि इस बार कोरोना का असर अभी मार्केट से गया नहीं है।
राजू, फ्लोरिस्ट