सिटी स्टेशन से कनेक्टिविटी के चलते जंक्शन से बंद नहीं होगा ट्रेनों का संचालन
BAREILLY: ख्म् से फ्क् दिसंबर तक जंक्शन से चलने वाली एक दर्जन ट्रेनों का संचालन बंद नहीं होगा। थर्सडे को इस बारे में रेलवे से कोई आधिकारिक जानकारी न दिए जाने के बाद यह साफ हो गया। इस जानकारी से पैसेंजर्स ने राहत की सांस ली। दरअसल जंक्शन से सिटी स्टेशन के बीच यसर्ड की सभी लाइन के बीच सिग्नल कनेक्टिविटी के चलते ख्म् दिसंबर से इस रूट से ट्रेनों का संचालन बंद होने की सुगबुगाहट हुई। जिसके बाद परेशान पैसेंजर्स इंक्वायरी से लेकर कंट्रोल रूम तक जानकारी जुटाने में हलकान रहे। रेलवे की ओर से ख्ब् व ख्भ् दिसंबर तक इस बारे में कोई मेमो न भेजे जाने से इंक्वायरी व कंट्रोल रूम के स्टाफ भी परेशान रहे। पैसेंजर्स के सवालों के जवाब देने जब मुश्किल हुए तो स्टेशन मास्टर को कंट्रोल रूम के बाहर ट्रेनों के बंद होने की जानकारी न होने की नोटिस तक चस्पा करनी पड़ी।
--------------------------------
पंजाब मेल दोबारा रद
ठंड के चलते ख्ब् घंटे से ज्यादा की देरी से चल रही पंजाब मेल एक बार फिर थर्सडे को रद करनी पड़ी। क्फ्00म् हावड़ा वाया पटना जाने वाली पंजाब मेल को रेलवे ने थर्सडे को भी रद कर दिया। दो दिन पहले भी पंजाब मेल को इसी वजह से रद करना पड़ा था। थर्सडे को पंजाब मेल की राह ताक रहे पैसेंजर्स को इसके रद होने की जानकारी मिलते ही झटका लगा। ट्रेन कैंसिल होते ही आनन फानन में दर्जनों पैसेंजर्स ने अपने टिकट कैंसिल कराए। ट्रेनों के रद किए जाने से पैसेंजर्स में काफी नाराजगी व निराशा है। इससे पहले ख्फ् व ख्ब् दिसंबर को मेरठ से लखनऊ जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस को भी रेलवे ने रद कर दिया था। वहीं ठंड व कोहरे ने थर्सडे को भी ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगाए। थर्सडे को क्भ्ख्क्ख् जननायक एक्सप्रेस क्फ् घंटे, क्ख्फ्फ्ख् चंडीगढ़- कानपुर इंटरसिटी सुपरफास्ट क्ब् घंटे, क्ख्फ्भ्ख् अर्चना सुपरफास्ट क्ख् घंटे और हिमाचल एक्सप्रेस क्क्.फ्0 घंटे की देरी से चल रही।
---------------------------------------