- कई स्टूडेंट्स की ईयर बैक

- अब स्पेशल परीक्षा कराने की मांग पकड़ने लगी जोर

BAREILLY: आरयू की लगातार जारी हो रहे रिजल्ट अब सवालों के घेरे में आ गए हैं। स्टूडेंट्स की मानें तो इससे पहले आरयू का रिजल्ट इतना खराब नहीं आया है। बीबीए, बीसीए, बीएससी एग्रीकल्चर, पीजीडीसीए के बाद अब एलएलबी के रिजल्ट में भी काफी संख्या में स्टूडेंट्स फेल हुए हैं। एलएलबी के सभी ऑड समेस्टर के रिजल्ट जारी हो गए हैं। स्टूडेंट्स की जहां बैक आई है वहीं काफी ऐसे भी हैं जिनकी ईयर बैक तक आ गई है। अब ऐसे स्टूडेंट्स परेशान हो उठे हैं। उनका एक वर्ष खराब हो गया है। वे ईवन सेमेस्टर का एग्जाम फॉर्म भरने वाले थे। पूरे सेमेस्टर की पढ़ाई भी की लेकिन अब इसका कोई फायदा नहीं। अब उन्हें दोबारा ऑड समेस्टर का एग्जाम देना पड़ेगा।

एक से ज्यादा सब्जेक्ट में फेल

बीबीए, बीसीए, पीजीडीसीए के बाद एलएलबी का रिजल्ट आया तो वह और भी शॉकिंग था। बाकी कोर्सेज से इसका रिजल्ट काफी खराब आया है। स्टूडेंट्स की मानें तो अब तक कई कोर्सेज में ऐसा रिजल्ट नहीं आता था। इस बार सभी कोर्सेज का रिजल्ट काफी खराब है। एलएलबी में एक अनुमान के मुताबिक भ्0 परसेंट से ज्यादा स्टूडेंट्स की बैक तो ही साथ ही काफी संख्या ऐसे हैं जो एक से ज्यादा सब्जेक्ट्स में फेल कर दिए गए हैं। इन सभी की ईयर बैक लगी है। अब वे दोबारा एग्जाम में अपीयर होंगें। कई ऐसे स्टूडेंट्स हैं जिन्हें 0 मा‌र्क्स भी दिए गए हैं। जबकि क् से क्0 मा‌र्क्स पाने वाले स्टूडेंट्स की संख्या तो अनगिनत हैं।

मूल्यांकन के सवाल पर विवाद गहराया

स्टूडेंट्स अब आरयू की मूल्यांकन प्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं। जबकि कुछ जानकार टीचर्स का मानना है कि कोडिंग के चलते ऐसा हुआ है। कोडिंग के चलते स्टूडेंट्स की सेटिंग नहीं हो पाई। जिस वजह से वे अपने मा‌र्क्स बढ़ाने में नाकामयाब हुए हैं। जबकि स्टूडेंट्स का कहना है कि ऐसा होता तो 0 से क्0 मा‌र्क्स तो आने ही नहीं थे। स्टूडेंट्स ने इतना खराब भी प्रदर्शन नहीं किया होगा कि उन्हें इस तरह के मा‌र्क्स दिए जाएं।

स्पेशल परीक्षा की मांग

खराब रिजल्ट का सिलसिला जारी है। ऐसे में स्टूडेंट्स के बीच स्पेशल परीक्षा कराने की मांग जोर पकड़ रही है। ताकि स्टूडेंट्स इसमें अपीयर होकर अपना प्रदर्शन सुधार सकें। सछास के बीसीबी इकाई के अध्यक्ष रोहित यादव, वीवी अध्यक्ष शरद पटेल, शिवांस, विकास, अक्षय, वैशाली समेत कई मेंबर्स और स्टूडेंट्स ने खराब रिजल्ट को लेकर प्रोवीसी प्रो। वीपी सिंह का घेराव किया। उन्होंने सभी सब्जेक्ट्स के रिजल्ट का मुद्दा उठाया। उन्होंने इन सब्जेक्ट्स की स्पेशल परीक्षा कराने की मांग की। ताकि स्टूडेंट्स को क्लियर करने का मौका मिल सके।