-77 में से 55 स्टूडेंट्स को अकाउंटेंसी में मिले जीरो मार्क

-सचिव ने हंगामा कर रहे स्टूडेंट्स को स्क्रूटनी फार्म भरने की दी सलाह

BAREILLY: यूपी बोर्ड का रिजल्ट अनाउंस हो और स्टूडेंट्स को रिजल्ट में गड़बडि़यों के लिए परेशान न होना पड़े, ऐसा पॉसिबल ही नहीं। इसकी शुरुआत जीआईसी के वोकेशनल कॉमर्स स्ट्रीम में भ्भ् स्टूडेंट्स के फेल होने के साथ हो चुकी है। फेल स्टूडेंट्स ने अपने रिजल्ट में करेक्शन की मांग करते हुए फ्राइडे को क्षेत्रीय बोर्ड आफिस में हंगामा किया। छात्रों के साथ एबीवीपी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। हंगामा कर रहे स्टूडेंट्स को बोर्ड सचिव ने स्क्रूटनी फार्म भरने का आश्वासन दिया है।

अकाउंटेंसी में मिले जीरो मा‌र्क्स

वोकेशनल कॉमर्स के भ्भ् स्टूडेंट्स को अकाउंटेंसी सब्जेक्ट में जीरो नंबर मिले हैं, जिस कारण ये स्टूडेंट्स इंटरमीडिएट में फेल हो गए। एक ही स्कूल के भ्भ् स्टूडेंट्स का एक ही सब्जेक्ट में जीरो नंबर पाना बोर्ड एग्जाम व कॉपी चेकिंग पर सवाल खड़े करता है। इन स्टूडेंट्स ने क्षेत्रीय सचिव के सामने आरोप लगाया कि कॉपियों का सही मूल्यांकन नहीं किया गया है। अकाउंटेंसी में म्0 नंबर का थ्योरी पेपर और ख्0 नंबर का प्रेक्टिकल होता है।

फेल छात्रों को स्क्रूटनी फार्म भरने की सलाह दी है। इसके अलावा जून के पहले सप्ताह तक एवार्ड शीट आ जाएगी, जिससे हम इन छात्रों के मा‌र्क्स क्रॉस चेक कर लेंगे। गलती निकलने तो सचिव-इलाहाबाद को सुधार के लिए लिखा जायेगा।

- संजय उपाध्याय, क्षेत्रीय सचिव-माध्यमिक शिक्षा परिषद