-विभिन्न छात्र संगठनों ने वीसी का घेराव कर समस्याओं के निपटारे की मांग की
BAREILLY: आरयू में फ्राइडे को विभिन्न छात्र संगठनों ने वीसी का घेराव कर समस्याओं के जल्द निपटारे की मांग की। एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने कुलसचिव से बीसीए, बीबीए और एलएलबी के रिजल्ट को दो दिनों के अंदर घोषित करने की मांग की। वहीं, नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया ने इंप्रूवमेंट फॉर्म की फीस वृद्धि और प्राइवेट फॉर्म की फॉरवर्डिग फीस को बढ़ाए जाने पर विरोध जताया। साथ ही कुलसचिव से 7भ् प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले छात्रों को परीक्षा से वंचित करने की मांग की है। इसके साथ ही एनएसयूआई और अम्बेडकर छात्र सभा ने संयुक्त रूप से दस सूत्रीय मांगों को कुलसचिव के समक्ष रखे। दस सूत्रीय मांगों को पूरी करने के लिए अछास के जिलाध्यक्ष जोगेंद्र सिंह और प्रशांत गंगवार ने आमरण अनशन जारी कर दिया है।
दस सूत्रीय मांग का ज्ञ्ापन सौंपा
एनएसयूआई और अछास के कंडीडेट की ओर से फ्राइडे को आरयू कुलसचिव को क्0 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया है। इसमें वीसी से छात्रसंघ चुनाव कराने, बीटेक व अन्य पाठ्यक्रम की फीस सेमेसटर वाइज जमा कराने, विवि परिसर में ख्ब् घंटे विद्युत, आरओ, टायलेट की साफ सफाई, वाई-फाई अरेंजमेंट, स्टेडियम के उचित उपयोग करने समेत ट्रेनर्स, लेब्रोट्री का आधुनिकीकरण और प्लेसमेंट सेल को जल्द से जल्द संचालित करने की मांग शामिल है।