आरयू ने सैटरडे को एकाएक कराया एमकॉम फाइनल ईयर का वाइवा

बीसीबी में कई स्टूडेंट्स वाइवा से वंचित, मंडे को बवाल की आशंका

BAREILLY:

आरयू प्रशासन का एक बार फिर गैर जिम्मेदाराना रवैया स्टूडेंट्स के करियर पर भारी पड़ा। आरयू की ओर से सैटरडे को एकाएक एमकॉम फाइनल ईयर का वाइवा कराया गया। बिना पूर्व सूचना के अचानक किए गए वाइवा से कई स्टूडेंट्स वाइवा में शामिल होने से रह गए। जिसके चलते स्टूडेंट्स में खासी नाराजगी है। वाइवा शैड्यूल करने से पहले आरयू की ओर से अपनी वेबसाइट में समय रहते इसकी जानकारी नहीं दी गई। जिसके चलते कई स्टूडेंट्स को सैटरडे को वाइवा होने की खबर न लगी। जिन स्टूडेंट्स को किसी तरह इसका पता चला तो वह आधी अधूरी तैयारी के साथ बीसीबी पहुंचे।

मंडे को बवाल की आशंका

आरयू की ओर से इंप्रूवमेंट परीक्षाओं, छूटे प्रैक्टिकल व वाइवा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरवाने की कवायद शुरू कराई गई थी। इसमें स्टूडेंट्स से क्भ्00 रुपए फीस ऑनलाइन फॉर्म भरे जाने के लिए वसूले गए। लेकिन मोटी फीस वसूलने के बाद जिम्मेदारों का रवैया गैर जिम्मेदाराना हो गया। बीसीबी में सीनियर फैकल्टी डॉ। राजीव मेहरोत्रा ने बताया कि एकाएक वाइवा कराए जाने से बीसीबी में सैटरडे को ख्भ् में से सिर्फ क्क् एमकॉम फाइनल ईयर स्टूडेंट्स ही आ पाए। ऐसे में स्टूडेंट्स के अंदर काफी नाराजगी है। मंडे को नाराज स्टूडेंट्स आरयू के खिलाफ हंगामा क सकते हैं।