-बॉर्डर स्कीम के तहत ट्रांसफर पर नहीं जा रहे हैं पुलिसकर्मी

-एसएसपी ने एकाउंट डिपार्टमेंट को सैलरी ना बनाने के दिए निर्देश

BAREILLY: बॉर्डर स्कीम के तहत जो पुलिसकर्मी जिला नहीं छोड़ रहे हैं उनकी सैलरी रोक दी जाएगी। उन्हें हर हाल में ट्रांसफर वाले जिले में जाना होगा। एसएसपी ने ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त रुख इख्तियार कर लिया है। सिर्फ हाईकोर्ट से स्टे ले चुके पुलिसकर्मियों की है सैलरी दी जाएगी।

क्ख् सौ पुलिसकर्मियों का हुआ है ट्रांसफर

जिले में बॉर्डर स्कीम के तहत क्ख्00 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर हो चुका है। इस स्कीम के तहत जिन पुलिसकर्मियों का जन्म स्थल जिस जिले में है या कोई संपत्ति है या फिर उस जिले में जिसमें वो तैनात हैं और वहां कोई संपत्ति है तो वो उस जिले में नहीं रह सकते हैं।

जिले का मोहभंग नहीं हाे रहा दूर

अगर बरेली की बात करें तो बरेली में तैनात पुलिसकर्मी शाहजहांपुर, रामपुर, बदायूं और पीलीभीत के जिले में नहीं रह सकते हैं। इसी स्कीम के तहत बरेली जिले में क्ख्00 पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर की लिस्ट तैयार की गई। सभी पुलिसकर्मियों को अब तक जिला छोड़कर चले जाना चाहिए था, लेकिन पुलिसकर्मी जिले का मोहभंग नहीं छोड़ पा रहे हैं।

कई ने ले लिया हाईकोटर् का स्टे

कई पुलिसकर्मी हाईकोर्ट से स्टे भी लेकर आ गए हैं। इन्हीं पुलिसकर्मियों के आधार पर अन्य पुलिसकर्मी भी सोच रहे हैं कि शायद उन्हें ट्रांसफर पर ना जाना हो। इसके लिए वो भी हाईकोर्ट में जाकर ट्रांसफर पर स्टे लेने के प्रयास कर रहे हैं। शासन से भी सख्त निर्देश हैं कि ट्रांसफर हुए पुलिसकर्मियों को जल्द से जल्द रिलीव किया जाए। इसी के चलते एसएसपी ने पुलिसकर्मियों की सैलरी ना बनाने का आदेश एकाउंट डिपार्टमेंट को दिया है।