- समाजवादी पेंशन योजना का लाभ न दिए जाने पर अपात्र कर रहे थे हंगामा
- समाज कल्याण अधिकारी के मुताबिक लास्ट डेट 23 अगस्त के बाद जमा हुए फार्म
BAREILLY: विभाग का चक्कर लगाकर थक चुके समाजवादी पेंशन योजना के लाभार्थियों ने मंडे को समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय में जमकर हंगामा किया। विभाग में शोर शराबा बढ़ने पर अन्य विभागों के भी अधिकारी और कर्मचारी समाज कल्याण विभाग में जमा हो गए। मामला बढ़ते देख प्रभारी सत्यप्रकाश मिश्र ने समाज कल्याण अधिकारी को तलब किया। लाभार्थियों के कागजात को दोबारा से चेक करने के आदेश दिए। साथ ही समाज कल्याण अधिकारी को विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के खाते में जल्द से जल्द रकम ट्रांसफर करने के आदेश दिए। समाज कल्याण अधिकारी एके सिंह ने बताया कि पात्र लाभार्थियों के खाते में पेंशन भेजी जा रही है। समयसीमा के भीतर फार्म सबमिट करने वालों को वरीयता क्रम में चयन कर लाभार्थी बनाए गए हैं।