(बरेली ब्यूरो)। उद्यमी संजीव की हत्या में शामिल सुपारी किलर से बरामद सोना गायब होने की जानकारी के बाद अफसरों में खलबली का माहौैल है। शुक्रवार को एडीजी जोन राजकुमार ने मामले में मातहतों को जमकर फटकार लगाई। एडीजी ने आईजी रेंज रमित शर्मा को पूरे मामले की जांच सौंप दी है। अब आईजी रेंज की अध्यक्षता में जांच टीम एसओजी ऑफिस से गायब सोने की जांच करेगी। उसके बाद एडीजी को रिपोर्ट सौंपेगी, तब जाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रकरण में कई पर गाज गिरने की बात तय मानी जा रही है। वहीं पूरे मामले में आइजी रेंज रमित शर्मा ने एसएसपी रोहित ङ्क्षसह सजवाण से तीन दिन के भीतर रिपोर्ट तलब की है।
खूब हुआ था क्लेश
गुरुवार को उद्यमी संजीव गर्ग हत्याकांड में सुपारी किलर से बरामद सोना एसओजी आफिस से गायब होने व पुलिसकर्मियों में मारपीट का चौंकाने वाला मामला सामने आया था। संजीव हत्याकांड में शामिल सुपारी किलर की निशानदेही पर एसओजी व फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने हरियाणा व राजस्थान में सोना बरामद किया था, उसे लेकर वह बरेली पहुंची थी। वापसी में रात होने के चलते सोना एक पुलिसकर्मी लेकर चला गया था। अगले दिन एसओजी 26 फरवरी को एसओजी आफिस में जब पोटली मंगाई गई तब उसमे सोने का एक टुकड़ा कम निकला। इससे तुरंत फतेहगंज पश्चिमी पुलिस व एसओजी कर्मी एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने लगे। नोकझोंक, गाली-गलौच के बाद मारपीट तक हुई। यहीं नहीं एक पुलिसकर्मी ने तो अपने कपड़े तक उतार दिये। मसलन लाखों का सोना गायब होने पर जमकर क्लेश हुआ। अफसरों को जानकारी होने के बाद कार्रवाई के बजाय बात कार्यालय तक ही दबा ली गई। इधर, गुरुवार को पूरी कहानी कार्यालय से बाहर आ गई। मामला मीडिया में सुर्खियां बनने के बाद अफसर हरकत में आए और पूरे मामले में आनन-फानन में जांच बैठा दी गई।
चौतरफा घिरे तो पुन: जारी किया प्रेसनोट
पूरे हत्याकांड में पुलिस चौतरफा घिर चुकी है। पुलिस की कारगुजारी उजागर हो चुकी है। इसी के बाद शुक्रवार को मामले में एक बार फिर से प्रेसनोट जारी किया गया। बताया गया कि उदयमी संजीव गर्ग की हत्या में शामिल छह आरोपितों दीपक सोनी उर्फ दीपक रायल, राजवीर ङ्क्षसह उर्फ सरपंच, विकास कश्यप उर्फ विकास भल्ला, शुभम कुमावत, गौरव मित्तल उर्फ सोनू व सौरभ मित्तल उर्फ मोनू को जेल भेजा जा चुका है। आरोपितों के पास से अब तक दस किलो 428 ग्राम सोना, 17 लाख 95 हजार रुपये, 70 ग्राम सोने के आभूषण व 25 लाख रुपये की खरीदी गई कार बरामद की जा चुकी है।
20 किलो सोना, एक करोड़ कैश तक पहुंची कहानी
हत्याकांड के राजफाश के दौरान मीडिया को जानकारी दी गई कि मृतक के बेटे ने पूछताछ में 60 लाख रुपये कैश की बात ही कबूली थी। सुपारी किलर से पूछताछ का हवाला देते हुए प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि संजीव से सुपारी किलर ने 20 किलो सोना व डेढ़़ से दो करोड़ रुपये कैश लूटने की बात कबूली है। मामले में शुक्रवार को जारी किये गए तीसरे प्रेसनोट में बताया गया कि विवेचना में प्रकाश में आया था कि मृतक के घर से अभियुक्तों ने 20 किलो सोना व एक करोड़ रुपये से अधिक कैश मंगाया था। शेष अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी, नौ किलो 572 ग्राम सोना तथा शेष रकम की बरामदगी का प्रयास चल रहा है।
दो और सुपारी किलर की रिमांड मंजूर
हत्याकांड में शामिल दो और सुपारी किलर दीपक सोनी उर्फ दीपक रायल व राजवीर ङ्क्षसह उर्फ सरपंच की शुक्रवार को तीन दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड कोर्ट ने मंजूर कर दी है। शनिवार से तीन दिन तक दोनों रिमांड पर रहेंगे। इधर, सुपारी किलर विकास भल्ला की चार दिन की रिमांड पूरी होने पर शुक्रवार को उसे फिर से जेल भेज दिया गया।
वर्जन
पूरे प्रकरण की जांच आईजी रेंज बरेली को सौंप दी गई है। उनकी जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
- राजकुमार, एडीजी, बरेली जोन