-सिटी से बाहर आकर पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की तादाद इतनी रहती है कि हॉस्टल को अलॉट कराने में काफी मारामारी रहती है

BAREILLY: सिटी के कॉलेजेज और यूनिवर्सिटी में न केवल विभिन्न कोर्सेज कंडक्ट किए जाते हैं। बल्कि यहां पर स्टूडेंट्स को विभिन्न तरह की सुविधाएं भी मुहैया कराई जाती हैं। दूर-दराज ग्रामीण और डिस्ट्रिक्ट के बाहर से यहां पर आकर पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक अदद ठौर की तलाश सबसे बड़ी चिंता है। कई कॉलेजेज व यूनिवर्सिटी उनकी इस तलाश को काफी हद तक पूरा करते हैं। हॉस्टल फैसिलटी प्रोवाइड कराकर। इनके हॉस्टल में केवल उन्हीं स्टूडेंट्स को ठहरने की इजाजत होती है उन्हीं के यहां पर कंडक्ट होने वाले कोर्सेज में एडमिशन लेते हैं। सिटी से बाहर आकर पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की तादाद इतनी रहती है कि हॉस्टल को अलॉट कराने में काफी मारामारी रहती है।

तीन गवर्नमेंट व एडेड कैंपस में हैं हॉस्टल्स

सिटी के मेन एरिया में यूनिवर्सिटी, बरेली कॉलेज, रानी अवंतीबाई, साहू रामस्वरूप ग‌र्ल्स और कन्या महाविद्यालय भूड़ स्थित है। यह राजकीय और एडेडे कॉलेजेज हैं। बाकी सब प्राइवेट कॉलेजेज हैं। इनमें से आरयू, बरेली कॉलेज और साहू रामस्वरूप महिला महाविद्यालय में हॉस्टल की फैसिलटी उपलब्ध है। ये सभी अपने हॉस्टल्स में सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने का दावा करते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि इनके हॉस्टल्स कैंपस में ही है। ऐसे में स्टूडेंट्स को हॉस्टल्स से क्लास तक जाने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होती।

सभी कोर्सेज के स्टूडेंट्स रह सकते हैं

आरयू में पांच हॉस्टल्स हैं। जिसमें तीन केवल ब्वॉयज के लिए हैं तो दो ग‌र्ल्स के लिए। मेन ब्वॉयज हॉस्टल में ख्भ्0 स्टूडेंट्स की रहने की व्यवस्था है। इसमें सभी कोर्सेज के स्टूडेंट्स रह सकते हैं। जबकि न्यू ब्वॉयज हॉस्टल में फ्00 स्टूडेंट्स अकोमोडेट हो सकते हैं। यह केवल इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स के लिए है। जबकि बीडीए में ब्00 स्टूडेंट्स ठहर सकते हैं। इसमें में भी केवल इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स ही रह सकते हैं। वहीं मेन ग‌र्ल्स हॉस्टल में फ्00 स्टूडेंट्स रह सकती हैं। इसमें सभी कोर्सेज की ग‌र्ल्स रह सकती हैं। जबकि राजकीय हॉस्टल में केवल एससी व एसटी कैटेगरी की ग‌र्ल्स ही रह सकती हैं। इसमें क्00 स्टूडेंट्स की रहने की व्यवस्था है। बीसीबी में एक ब्वॉयज और एक ग‌र्ल्स हॉस्टल है। दोनों में क्00-क्00 स्टूडेंट्स के रहने की व्यवस्था है। जबकि साहू रामस्वरूप ग‌र्ल्स में एक हॉस्टल है। जिसमें करीब क्00 ग‌र्ल्स ठहर सकती हैं।

नॉमिनल है इनकी फीस

इनके हॉस्टल की फीस भी काफी नॉमिनल है। आरयू में हॉस्टल की फीस करीब क्0,000 रुपए है। वहीं ख्,भ्00 रुपए कॉशन मनी देना होता है। इसके अलावा मेस के लिए हर महीने क्,म्00 रुपए चार्ज किया जाता है। इसके बीसीबी में हॉस्टल का चार्ज करीब ख्,भ्00 रुपए है। इतना ही साहू रामस्वरूप ग‌र्ल्स हॉस्टल का भी चार्ज है।

तमाम सुविधाओं का दावा

इन हॉस्टल में कॉलेज व यूनिवर्सिटी प्रशासन तमामा सुविधाएं होने का दावा करते हैं। वॉटर कूलर, बिजली का बैकअप, मेस, स्पो‌र्ट्स फैसिलिटी, कॉमन रूम, टीवी, बेड, फैन समेत अन्य सुविधाएं देने का दावा करते हैं।

क्राइटीरिया

हॉस्टल लेने के लिए कोई खास क्राइटीरिया नहीं है। एडमिशन मेरिट के आधार पर होते हैं। ऐसे में काउंसलिंग के थ्रू एडमिशन लिए जाते हैं। जैसे-जैसे काउंसलिंग पूरी होने लगती है स्टूडेंट्स हॉस्टल का फॉर्म भरकर अप्लाई कर देते हैं। कॉलेज और यूनिवर्सिटी प्रशासन फ‌र्स्ट कम फ‌र्स्ट बेसिस पर हॉस्टल रूम प्रोवाइड करा देते हैं।