-फ्राइडे को ठगी के शिकार कई लोग सीओ के पास शिकायत लेकर पहुंचे

-पकड़े गए ठगों के अलावा भी अन्य ठगों ने भी लोगों को लगाया है चूना

BAREILLY: बिजली विभाग में फर्जी रसीद बिल से ठगी करने वाले और भी हैं। चार ठगों के जेल भेजने के बाद कई पीडि़त फ्राइडे को सीओ सिटी ऑफिस में शिकायत लेकर पहुंचे। कुछ तो जेल गए आरोपियों की शिकायत कर रहे थे कई नए ठगों के भी नाम बता रहे थे। सीओ ने सभी की शिकायत पर आईओ को जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश ि1दए हैं।

बिल में छूट के नाम पर ठगी

कमल कुमार गुप्ता सिकलापुर बारादरी में रहते हैं। नवंबर ख्0क्फ् में बिजली का म् हजार रुपये बिल आया। बिजली कैंप में बिल जमा करने गए तो उनकी मुलाकात सीबीगंज निवासी पवन से हुई। पवन ने उसे बिल में छूट देने की बात कही और फिर उससे ब्7फ्क् रुपये लेकर फर्जी रसीद दे दी। ।

स्पेलिंग भी लिख्ाी है गलत

कमल ने सीओ सिटी को फर्जी बिल की रसीद भी दी है। रसीद देखकर ही साफ लग जा रहा है कि यह फर्जी है। इसके अलावा रसीद में शब्दों में रुपये इंग्लिश में लिखे हैं, जिसमें सभी में गलती है।

फोटो देखकर कर ली पहचान

शास्त्री नगर के देवेंद्र भी ठगों की शिकायत लेकर सीओ सिटी के आफिस में पहुंचे। उनके साथ जेल गए बिजली विभाग के अमित और अनुज ने ही ठगी की थी। न्यूज पेपर में फोटो देखकर उन्होंने दोनो की पहचान कर ली।

ठगी के शिकार और भी लोग शिकायत लेकर आ रहे हैं। सभी की शिकायत केस के आईओ के पास भेजी जा रही हैं। गैंग में शामिल अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी की जाएगी।

असित श्रीवास्तव, सीओ सिटी फ‌र्स्ट