-2 जुलाई से स्पेशल कैंप चलाकर बांटा जा रहा है कनेक्शन
-कंज्यूमर्स विभाग के चक्कर लगा-लगा कर परेशान हो गए हैं
केस वन
गणेश नगर निवासी जगदीश ने जुलाई फर्स्ट वीक में नए कनेक्शन के लिए अप्लाई किया था। 8 जुलाई तक विभाग ने नए कनेक्शन का रसीद भी जगदीश को प्रोवाइड करा दिया, लेकिन अभी तक इनके घर में मीटर लगाकर बिजली सप्लाई नहीं की जा रही है। जिसकी वजह इनकी परेशानियां बढ़ती जा रही है, जबकि इन्होंने दो किस्त में बिजली के कनेक्शन के लिए 7,000 रुपए खर्च कर चुके हैं।
केस टू
संजय नगर के आशीष ने भी नया कनेक्शन ले रखा है, लेकिन एक महीना बीत जाने के बावजूद भी वे अंधेरे में रह रहे हैं। कारण विभाग द्वारा अभी तक इनके घर पर पोल से कनेक्शन नहीं जोड़ा गया है। जिसकी वजह से आशीष काफी परेशान हैं। ऑफिसर्स से कई बार कंप्लेन करने के बाद भी कोई फायदा नहीं हुआ है। ऑफिसर्स कुछ दिन और की बात कह कर डेट बढ़ाए जा रहे है।
BAREILLY: ये दो केस तो महज बानगी भर है। शहर और ग्रामीण एरिया में ऐसे सैकड़ों कंज्यूमर्स हैं, जिन्होंने नए कनेक्शन ले रखा है, लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। कंप्लेन के बाद भी कोई फायदा नहीं हो रहा है। आलम यह है कि कंज्यूमर्स विभाग के चक्कर लगा-लगा कर परेशान हो गए हैं। उनके घर बिजली से कब रोशन होंगे कुछ कहा नहीं जा सकता है। ऑफिसर्स भी लोगों के बीच नए कनेक्शन बांटने के बाद यह भूल चुके हैं कि उनके घर बिजली की सप्लाई भी करनी है। अब देखना है कि कब तक लोगों के घरों में बिजली सप्लाई होती है।
कनेक्शन बांटे मगर
बिजली विभाग द्वारा ख् जुलाई से स्पेशल कैंप चलाकर कनेक्शन बांटने का काम किया जा रहा है। अभी तक फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिविजन को मिलाकर करीब क्भ्,000 नए कनेक्शन दिए जा चुके हैं। ग्रामीण क्षेत्र में भी ऐसे लोगों की संख्या करीब करीब 9,000 है जिन्होंने कैंप में नए कनेक्शन लिए हैं। सबसे अजीब बात यह है कि विभाग रेवेन्यू जेनरेट करने के लिए सिर्फ शपथ पत्र भरवा कर धड़ल्ले से नए कनेक्शन दिए जा रहा है, लेकिन उनके घरों में कनेक्शन नहीं जोड़े जा रहे हैं।
एक महीने बाद भी अंधेरा
स्पेशल कैंप को ऑर्गनाइज हुए एक महीने का समय बीत चुका है। लोगों ने इस उम्मीद से कनेक्शन लिए थे कि उनके घरों में भी रोशनी होगी, लेकिन एक माह बीतने के बाद ली लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। जबकि ऑफिसर्स ने कनेक्शन लेने के साथ ही बिजली सप्लाई करने का दावा किया था। इस संबंध में जब ऑफिसर्स से बात की गई तो, उनका अपना ही रोना रहा। ऑफिसर्स का यह कहना है कि, मीटर नहीं होने के वजह से कनेक्शन जोड़ने में प्रॉब्लम्स आ रही हैं। मीटर आते ही कनेक्शन जोड़ने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
अभी कनेक्शन जोड़ने का काम नहीं हो रहा है। मीटर की कमी के चलते ऐसा किया जा रहा है, क्योंकि मीटर नहीं होने से कंज्यूमर्स ने कितना एनर्जी कंज्यूम किया पता नहीं चल सकेगा।
नंदलाल, एक्सईएन, बिजली विभाग