-सिटी के 15 सेंटर्स पर नेट कंडक्ट किया गया था
-करीब 9,439 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था
BAREILLY: काफी वर्षो के बाद एक बार फिर आरयू को नेट के लिए कोऑर्डिनेटिंग यूनिवर्सिटी की लिस्ट में शामिल किया गया। स्टूडेंट्स को काफी सहूलियत हुई। उन्हें नेट में अपीयर होने के लिए लखनऊ व दिल्ली नहीं जाना पड़ा। बावजूद इसके संडे को कंडक्ट किए गए टेस्ट में करीब ख्भ् परसेंट से ज्यादा कैंडिडेट्स अपीयर नहीं हुए। सिटी के क्भ् सेंटर्स पर नेट कंडक्ट किया गया था। जिनपर करीब 9,ब्फ्9 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। करीब ख्,भ्00 कैंडिडेट्स नेट में अपीयर नहीं हुए। दो पालियों में टेस्ट कंडक्ट ि1कया गया।
फॉरेन राइटर्स से स्टूडेंट्स हुए परेशान
दो पालियों में तीन पेपर्स के एग्जाम हुए। स्टूडेंट्स सबसे ज्यादा इंग्लिश में परेशान हुए। लिट्रेचर के ज्यादातर क्वेश्चंस फॉरेन राइटर्स से संबंधित पूछे गए थे। ऐसे में स्टूडेंट्स काफी देर तक इन क्वेश्चंस में उलझे रहे। अधिकांश स्टूडेंट्स ने बताया कि उन्होंने इन राइटर्स के बारे में पढ़ा नहीं था। यही नहीं कुछ ने यह भी बताया कि उन्हें इन फॉरेन राइटर्स के बारे में पता ही नहीं। वहीं बरेली में नेट का सेंटर बनाए जाने पर सभी कैंडिडेट्स ने खुशी जाहिर की। कुछ सेंटर्स पर कैंडिडेट्स के लेट पहुंचने पर प्रॉब्लम हुई। ज्यादा लेट होने पर उन्हें वापस भी कर दिया गया। वहीं कुछ हार्ड कॉपी भी साथ लेकर पहुंचे थे।