- 1997 से 1999 के बीच जारी हुए मैनुअली पासपोर्ट पर लग जाएगी रोक

- पासपोर्ट डिपार्टमेंट ने मैनुअल पासपोर्ट पर रोक लगाने की कवायद की शुरू

BAREILLY :

यदि आपके पास मैनुअल पासपोर्ट है तो उसे तुरंत अपग्रेड करा लीजिए, क्योंकि मैनुअली पासपोर्ट से आपकी हवाई यात्रा खटाई में पड़ सकती है। सिक्योरिटी परपज से फॉरेन मिनिस्ट्री ने मैनुअली पासपोर्ट के यूज को खारिज करने का फैसला लिया है, जिसके तहत अक्टूबर से सिर्फ कम्प्यूटराइज्ड पासपोर्ट ही वैलिड होंगे।

फिलहाल पासपोर्ट डिपार्टमेंट भी मैनुअल कार्ड होल्डर को सूचना भेजना शुरू कर दिया है। ताकि, समय रहते पासपोर्ट री-इश्यू करा ले।

मैनुअली पासपोर्ट नहीं करेंगे काम

फॉरेन मिनिस्ट्री के निर्देश के बाद इंटरनेशनल सिविल एविएशन आर्गनाइजेशन (आईसीएओ) ने मैनुअल जारी हुए पासपोर्ट को प्रचलन से बाहर करने का निर्णय लिया है। इस कैटेगरी में तीन साल के पासपोर्ट आएंगे। वर्ष 1997 से लेकर साल 1999 तक के पासपोर्ट। इन तीन वर्षो में बरेली रीजन के अंतर्गत आने वाले 13 डिस्ट्रिक्ट को मिलाकर 50,000 से अधिक पासपोर्ट जारी हुए थे। मैनुअल जारी हुए पासपोर्ट पर संबंधित व्यक्ति के फोटो भी स्कैन नहीं होते थे। प्रेजेंट टाइम में इन पासपोर्ट को मशीन से रीड कर पाना संभव नहीं है।

20 साल की वैलिडिटी वाले पासपोर्ट

उस समय 20 और 10 साल के लिए लोगों को पासपोर्ट जारी होते थे। जिसकी फीस 20 साल के लिए 600 रुपए 10 साल के लिए मात्र 300 रुपए थी। अधिकारियों का कहना है कि, उस दौरान जो पासपोर्ट 10 साल के लिए जारी हुए थे। उनका रीन्यूअल हो चुका है। लेकिन, 20 साल के लिए जारी हुए पासपोर्ट की वैधता अभी 2019 तक है। ऐसे में मैनुअल पासपोर्ट की संख्या अधिकतर ऐसे ही लोगों है जिनको 20 साल के लिए पासपोर्ट जारी हुए है।

सितम्बर है अंतिम समय

साल 2002 से मशीन रीडेबल पासपोर्ट जारी होना शुरू हुआ। इसके बाद से पासपोर्ट में कई सारे चेंजेज अब तक हो चुके है। साल भर पहले भी पासपोर्ट के फीचर में चेंज किया गया था। अब पासपोर्ट पर स्केन होने वाले फोटो में ही पासपोर्ट की वैलिडिटी, पासपोर्ट होल्डर्स के नाम, डेट ऑफ बर्थ जैसी तमाम जानकारी फीड होती है। जिसे खुली आंखों से देख पाना संभव नहीं है। यह सब बेसिकली सिक्योरिटी परपज से किए गए है। ताकि, पासपोर्ट के साथ कोई छेड़छाड़ कर उसका मिस यूज न करे। मैनुअल जारी हुए पासपोर्ट में इस तरह की संभावना काफी हद तक बनी रहती है। पासपोर्ट अधिकारियों की मानें तो, फॉरेन मिनिस्ट्री से मिले निर्देश के मुताबिक सितम्बर 2015 से मैनुअल पासपोर्ट प्रचलन से बाहर कर दिए जाएंगे।

हो सकता है वीजा का संकट

जिनके पास कम्प्यूटराइज्ड पासपोर्ट नहीं होंगे, उन्हें वीजा का भी संकट फेस करना पड़ सकता है। फिलहाल यूके, यूएस जैसी कंट्री ने तो अभी से हाथ के लिखे पासपोर्टधारक को वीजा देने पर रोक लगा रखी है। अधिकारियों का कहना है कि सितम्बर बाद किसी भी कंट्रीज के लिए मैनुअल पासपोर्ट मान्य नहीं होगा। इस लिए अप्लीकेंट्स अपने पासपोर्ट का री-इश्यू जितना जल्दी हो सकें करा लें। फॉरेन वीजा प्राप्त करने व या उससे रिलेटेड किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए ऐसे सभी भारतीय नागरिक (चाहे इंडिया में रह रहें हों या फॉरेन में) जिनके पास हाथ से लिखे हुए पासपोर्ट है या फिर 20 ईयर की वैलिडिटी वाले पासपोर्ट हैं उन्हें दोबारा अप्लाई कर पासपोर्ट री- इश्यू करने कराने होंगे। समय बीत जाने के बाद प्रॉब्लम्स हो सकती है।

करने होंगे ऑनलाइन आवेदन

चूंकि, वर्तमान समय में मैनुअल व्यवस्था पूरी तरह से बंद हो गयी है। इस वजह से अप्लीकेंट्स को डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करने होंगे। जबकि, मैनुअल जारी हुए पासपोर्ट को डिपार्टमेंट में जाकर जमा करने होंगे। इसके लिए पासपोर्ट डिपार्टमेंट के वेबसाइट व हेल्पलाइन का सहारा लिया जा सकता है। अप्लीकेंट्स वेबसाइट www.passportindia.gov.in या फिर क्800ख्भ्8क्800 टोल फ्री नंबर पर कांटैक्ट कर सकते है।

हर महीने जारी हो रहे क्0,000 पासपोर्ट

बरेली पासपोर्ट डिपार्टमेंट के अंतर्गत क्फ् डिस्ट्रिक्ट आते है। इनमें बरेली सहित बदायूं, पीलीभीत, संभल, बिजनौर, एटा, फिरोजाबाद, अमरोहा, कांशीरामनगर, मैनपुरी, मुरादाबाद, रामपुर और शाहजहांपुर डिस्ट्रिक्ट के अप्लीकेंट्स आते है। वर्तमान समय में पासपोर्ट डिपार्टमेंट द्वारा हर महीने करीब क्0,000 पासपोर्ट जारी किए जा रहे है। इनमें से सबसे अधिक बरेली डिस्ट्रिक्ट के अप्लीकेंट्स शामिल है।

बॉक्स मैटर

- क्997 से क्999 के बीच ख्0 साल के लिए जारी हुए मैनुअल पासपोर्ट को कराना होगा री-इश्यू।

- सितम्बर ख्0क्भ् से किसी भी देश में मैनुअल जारी हुए पासपोर्ट नहीं होंगे मान्य।

- यूके, यूएस जैसे कंट्री ने तो अभी से मैनुअल पासपोर्ट पर वीजा देने पर रोक लगा रखी है।

- क्997 से क्999 के बीच भ्0 हजार से अधिक जारी हुए थे मैनुअल पासपोर्ट।

- ख्00ख् से बरेली सहित पूरे देश में मशीन रीडेबल पासपोर्ट जारी होना हुआ शुरू।

जिन लोगों के पास मैनुअल पासपोर्ट है उसे रीन्यूअल करा लें। सितम्बर बाद कम्यूटराइज्ड जारी हुए पासपोर्ट की काम करेंगे। इस संबंध में लोगों को सूचना दी गयी है। ताकि, वे समय रहते पासपोर्ट को री-इश्यू करा सके।

नवीन चंद्र बिष्ट, असिस्टेंट पासपोर्ट अधिकारी, बरेली रीजन