- मूवी 'अलीगढ़' के लिए बॉलीवुड एक्टर मनोज वाजपेयी दे रहे थे टेक

- निर्देशक हंसल मेहता की फिल्म में 'गे' रोल प्ले करेंगे मनोज बाजपेयी

BAREILLY:

बढ़ी हुई दाढ़ी के साथ जब फिल्म अभिनेता मनोज वाजपेयी शूटिंग के लिए सेट पर उतरे तो दर्शकों की गली में भीड़ उमड़ पड़ी। बीसीबी के पीछे कालीबाड़ी की गली में वेडनसडे को हंसल मेहता के निर्देशन में फिल्म 'अलीगढ़' की शूटिंग की जा रही थी। जिसमें मशहूर अभिनेता मनोज वाजपेयी तयशुदा सेट पर टेक दे रहे थे। वेडनसडे को करीब चार घंटे की मशक्कत में केवल तीन शॉट्स ही पूरे हो सके । सूत्रों के अनुसार फिल्म 'अलीगढ़' में मनोज बाजपेयी, प्रोफेसर श्रीनिवास रामचंद्र का रोल प्ले कर रहे हैं। जिन्हें रिटायरमेंट के कुछ हफ्तों पहले एक रिक्शाचालक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा गया था।

करीब क्भ् दिनों तक होगी शूटिंग

मनोज बाजपेयी प्रोडक्शन टीम के साथी संग ख्ख् जनवरी को खानकाहे नियाजिया में फिल्म की सफलता के लिए माथा टेकने पहुंचे थे। तब से शहर के एक होटल में फिल्म प्रोडक्शन टीम के साथ शहर में शूटिंग के लिए लोकेशन तलाशते रहे। लोकेशन तय होने के बाद वेडनसडे से शूटिंग का दौर चल पड़ा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मनोज वाजपेयी करीब अगले क्भ् दिनों तक मौजूद रहेंगे। इस दौरान शहर के विभिन्न स्थानों पर फिल्म की शूटिंग होगी।

'गे' रोल में नजर आएंगे बाजपेयी

सूत्रों के अनुसार हंसल मेहता की अपकमिंग आर्ट मूवी 'अलीगढ़' होमोसेक्सुअलिटी पर बेस्ड है। जिसमें मनोज बाजपेयी गे प्रोफेसर श्रीनिवास के रोल में नजर आएंगे। फिल्म में उनके साथ 'काई पो चे' मूवी के अभिनेता 'राजकुमार राव' भी नजर आएंगे। मूवी, निर्देशक हंसल मेहता के लिए चैलेंज है। क्योंकि धारा फ्77 के अनुसार होमोसेक्सुअल लवमेकिंग सीन शो करना अपराध है। बावजूद इसके फिल्म के एक दृश्य में आपत्तिजनक सीन दर्शाया जाएगा। प्रो। श्रीनिवास कैरेक्टर के जरिए दर्शाया गया है कि आम लोगों की ही तरह 'गे' को भी जीने का हक है।