-बुजुर्ग का कुत्ता काटने पर एंटी रैबीज का लग रहा था इंजेक्शन
-परिजनों ने फार्मासिस्ट पर लगाया वसूली करने का आरोप
FATEHHANJ: एंटी रैबीज के इंजेक्शन लगने के बाद भी कस्बे के एक बुजुर्ग की मौत हो गई। इससे गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। परिजनों ने फार्मासिस्ट पर इंजेक्शन लगाने के नाम पर सुविधा शुल्क लेने का भी आरोप लगाया है। कस्बे के मोहल्ला सराय निवासी बाबू उर्फ चइया (भ्भ्) को पांच जून को कुत्ते ने काट लिया था। कस्बा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उनका इलाज चल रहा था। थर्सडे को उन्हें एंटी रैबीज का पांचवां इंजेक्शन लगना था, लेकिन उनकी मौत हो गई। मोहल्ले के लोगों के साथ गुस्साए परिजन पीएचसी पहुंचे और हंगामा करना शुरू कर दिया, इससे चिकित्सा स्टॉफ में हड़कंप मच गया। डॉक्टर व अन्य कर्मचारी हंगामा देख वहां से भाग गए। चिकित्सा अधीक्षक भी कुर्सी छोड़कर वहां से निकल लिए। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि फार्मासिस्ट इंजेक्शन लगाने के नाम पर वसूली कर रहा है। सूचना पर पहुंचे नगर पंचायत चेयरमैन कुतुब अंसारी ने गुस्साए लोगों को शांत किया।