-बहेड़ी सीएचसी में संविदा कर्मचारी ने मरीज से जांच के लिए पैसे

- सीएमओ ने फोन पर ही लगाई लताड़

BAREILLY: मरीज से ख्0 रूपए की घूस लेना कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर, सीएचसी के एक कर्मचारी को जिंदगी भर के लिए सबक सिखा गया। मरीज को पैथोलोजी में जांच कराने के लिए संविदा कर्मचारी का ख्0 रूपया मांगना नागवार गुजरा। जांच कराने की मजबूरी में उसने कर्मचारी को ख्0 रूपए तो दे दिए, लेकिन उसे सरकारी सुविधा के बदले सुविधा शुल्क का ऐंठा जाना रास न आया। मरीज ने मंडे को बरेली में सीएमओ डॉ। विजय यादव से आरोपी कर्मचारी की कंप्लेन कर दी। जिसके बाद सीएमओ ने आरोपी कर्मचारी को फोन पर ही फटकार लगाकर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।

करानी थी हीमोग्लोबिन जांच

बहेड़ी का रहने वाला गजराज सिंह दो दिन पहले बहेड़ी सीएचसी के पैथोलोजी में हीमोग्लोबिन जांच कराने के लिए गया। वहां एक संविदा कर्मचारी ने उसे जल्द जांच कराने के लिए ख्0 रूपए देने को कहा। गजराज के मना करने पर संविदा कर्मचारी ने उसे जांच न होने का डर दिखाया। ख्0 रुपए देने के बाद ही पीडि़त को हीमोग्लोबिन जांच के लिए पैथोलोजी भेजा।

बहेड़ी से बरेली आया

मंडे को गजराज बहेड़ी से बरेली डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में सीएमओ ऑफिस पहुंचा। यहां उसने सीएमओ से जांच के बदले घूस लिए जाने की पूरी बात बताई। साथ ही आरोपी संविदा कर्मचारी का मोबाइल नम्बर भी दिया। सीएमओ ने आरोपी कर्मचारी को तुरंत पीडि़त के ख्0 रूपए वापस करने का निर्देश दिया। साथ ही ऐसी गलती दोबारा करने पर संविदा नौकरी से बर्खास्त करने की चेतावनी दी।