-कलेक्ट्रेट के सामने शख्स ने मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने का किया प्रयास

-पुलिस पर भाई के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी न करने का लगाया आरोप

BAREILLY: पुलिस की कार्रवाई से नाखुश एक शख्स ने मंडे को कलेक्ट्रेट के सामने आत्मदाह का प्रयास किया] इससे कलेक्ट्रेट गेट पर हड़कंप मच गया। वहां मौजूद होमगार्ड ने किसी तरह उसकी जान बचाई और उसे डीएम के पास ले गए। डीएम ने मीरगंज एसएचओ को फटकार लगाते हुए तुंरत कार्रवाई का आदेश दिया। शख्स का आरोप है कि पुलिस उसके भाई के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है।

पुलिस पर मिलीभगत का आरोप

चंदा शाह, मंडनपुर मीरगंज का रहने वाला है। उसके भाई कैसर शाह की रंजिशन हत्या कर दी गई थी, जिसमें गांव के ही शकील शाह, अबरार शाह व नसीम बाबू के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई थी। चंदा शाह का आरोप है कि मीरगंज पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है। उसका आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों से म् लाख रुपये भी ले चुकी है।

होमगार्ड ने बचायी जान

मंडे को चंदा शाह अपने परिवार के साथ कलेक्ट्रेट पर पहुंचा। दोपहर करीब सवा क्ख् बजे चंदा शाह ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क लिया और माचिस जलाने जा रहा था। इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक होमगार्ड ने देख लिया। मौजूद पुलिसकर्मियों ने चंदा को पकड़ा।

पहले सुन लेते तो शायद ना आती नौबत

पुलिस और प्रशासन मामले को सीरियस लेते तो यह नौबत ही नहीं आती। ख्8 अगस्त को उसने गांव वालों के साथ एसएसपी ऑफिस में धरना दिया था। वह जिला सपाध्यक्ष की गाड़ी के सामने भी लेट गया था, लेकिन पुलिस ने यहां से भी उसे टरका दिया था।

पहले भी हुए हैं मामले

कलेक्ट्रेट गेट के सामने आत्मदाह या आत्मदाह के प्रयास का यह पहला मामला नहीें है। इससे पहले एक शख्स ने पुलिस की कार्रवाई से नाखुश होकर खुद को मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी। इसके अलावा एक महिला ने भी जहर खाकर जान देने का प्रयास किया था।