- सीबीगंज के रामपुर रोड पर होगा मदर टेरेसा के मंदिर का निर्माण
- राजस्थान के कारीगर बना रहे मदर टेरेसा की प्रतिमा
- 10 लाख रुपए के बजट से तैयार किया जाएगा मंदिर
BAREILLY: शहर में पहली बार किन्नर समाज की पहल पर मदर टेरेसा का मंदिर बनाने की कवायद शुरु हो गई है। मंदिर को सिटी के सीबी गंज क्षेत्र के रामपुर रोड पर बनाया जाएगा। जिसमें मदर टेरेसा की ब् फीट ऊंची प्रतिमा को स्थापित किया जाएगा। किन्नर समाज से जुड़े राजू शमीम व सरोज किन्नर ने बताया कि मंदिर को बनाने के लिए क्0 लाख रुपए का बजट बनाया गया है। जो कि एनजीओ बेटी बचाओ कन्या सुरक्षा समिति के बैनर तले बनेगा। जिसकी प्रेरणा भी संबंधित एनजीओ से मिली है। प्रतिमा को बनाने के लिए राजस्थान के कारीगरों को ऑर्डर भी दे दिया गया है।
मंदिर में लगेगा पालना
ममता, करुणा, दया की मूर्ति और नोबल पुरस्कार से सम्मानित मदर टेरेसा को श्रद्धांजलि स्वरूप मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। प्रबुद्ध वर्ग की ओर से पहल न किए जाने पर किन्नर समाज ने आगे बढ़कर मंदिर बनवाने का निर्णय लिया। इस मंदिर की खासियत होगी कि यहां मदर टेरेसा की मूर्ति के साथ ही पालना भी लगाया जाएगा। जिसके बारे में राजू शमीम बताते हैं कि पालना लगाने का उद्देश्य जो लोग कन्या भ्रूण हत्या करते हैं ऐसे लोग उन नवजात शिशुओं को इस पालने में रखकर चुपचाप जा सकते हैं। ऐसे बच्चों की परवरिश बेटी बचाओ समिति के तहत की जाएगी। मंदिर के कपाट चौबीसों घंटे खुले रहेंगे। मंदिर को बनाने का लक्ष्य मदर टेरेसा के जंमदिवस यानि ख्7 अगस्त तक का रखा गया है।
ममतामूर्ति मदर टेरेसा के मंदिर बनाने की प्रेरणा समिति के तहत किए गए कार्यो से मिली। क्0 लाख रुपए के बजट से मंदिर निर्माण किया जाएगा।
राजू शमीम, समिति सदस्य
दया, प्रेम, करुणा और ममता की देवी मदर टेरेसा के मंदिर निर्माण के लिए कई लोगों से मदद मांगी। लेकिन कोई आगे नहीं आया। जिससे खुद से ही पहल करनी पड़ी।
सरोज किन्नर