- पीडि़ता ने बारादरी थाने पहुंच की शिकायत, आइटी एक्ट में दर्ज किया गया मुकदमा
बरेली : फेक आइडी बना मुख्यमंत्री और गृहमंत्री पर आपात्तिजनक पोस्ट करने का मामला सामने आया है। जिस युवती के नाम से आइडी बनाई गई उसे जब इस बात की जानकारी हुई तो वह खुद सकते में पड़ गई। आनन-फानन में बारादरी थाने पहुंची और पुलिस को पूरी बात बताई। युवती की तहरीर पर बारादरी पुलिस ने मामले में आइटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।
आईटी एक्ट के तहत केस
पीडि़ता अना वाजिद सूफी टोला की रहने वाली हैं। बताया कि वह एक को¨चग सेंटर मेंच्बच्चो को को¨चग पढ़ाने के साथ बीएससी की पढ़ाई कर रही हैं.साथ ही सिविल सर्विसेज की तैयारी भी कर रही हैं। बताया कि इंटरनेट मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर उनका कोई भी अकाउंट नहीं बना है। दोस्तों के माध्यम से ट्विटर अकाउंट के बारे में जानकारी हुई। यह सुनकर ही उन्हें हैरानी हुई और इंटरनेट मीडिया पर किसी भी प्रकार का अकाउंट न होने की जानकारी दी। फिर दोस्तों ने उस पूरी कहानी बताते हुए बताया कि ट्विटर पर अना सकलैनी के नाम से आइडी बनी है जिस पर तुम्हारी फोटो के साथ सारी डिटेल है और इस अकाउंट से मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट किए गए है। साथ ही अन्य आपत्तिजनक पोस्ट हैं। युवती ने तुरंत ट्विटर अकांउट चेक किया अकाउंट के फर्जी होने की पुष्टि हो गई। अकाउंट हाल में ही बनाया गया है। मामला मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से जुड़ा देख पुलिस जांच में जुट गई है।