15 वर्षीय मौसेरे भाई पर लगाया आरोप, पकड़कर पुलिस के हवाले किया
BAREILLY: कैंट के ठिरिया निजावत खां में सूद के पैसे न देने पर मासूम बच्चे के अपहरण के प्रयास का मामला सामने आया है। अपहरण का प्रयास क्भ् वर्षीय चाचा ने किया। जब वह बच्चे को ले जा रहा था तो मां ने शोर मचा दिया तो लोगों ने उसे पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी किशोर को थाने में लेकर आयी है। पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है।
दो साल पहले लिए थे भ् हजार रुपये
नासिर मूलरूप से गौटिया बारादरी का रहने वाला है। वह ठिरिया निजावत खां में किराये के मकान में अपने परिवार के साथ रहता है। वह जरी का काम करता है। मंडे शाम करीब सात बजे उसका मौसेरा भाई उसके घर पहुंचा और उसके चार साल के बच्चे को ले जाने लगा। वहीं इस मामले में मौसेरे भाई का कहना है कि उसकी मां ने नासिर को मामा के जरिए दो साल पहले भ् हजार रुपये सूद पर दिलाए थे। लेकिन अब सूद समेत क्0 हजार रुपये हो गए हैं लेकिन नासिर रूपये नहीं दे रहे हैं। इसलिए वह घर पर रुपये लेने गया था तो नासिर नहीं मिले। इस पर उसने भाभी से नासिर का नंबर मांगा तो नहीं दिया और वह बच्चे को साथ ले जाने लगा और कहा कि घर आकर रुपये दे देना तो भाभी ने अपहरण का शोर मचा दिया।