-बरेली और बदायूं की ज्वाइंट पुलिस ने सेटेलाइट बस अड्डे से पकड़ा
-बस से शाहजहांपुर भागने की फिराक में था, खुद को बताया निर्दोष
BAREILLY: बदायूं के चर्चित मूसाझाग थाना में युवती से गैंगरेप के मुख्य आरोपी सिपाही वीरपाल यादव को संडे शाम बरेली के सेटेलाइट बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया गया। वह बस से शाहजहांपुर भागने की फिराक में था। उसे बरेली और बदायूं पुलिस के ज्वाइंट आपरेशन से पकड़ा गया। वीरपाल खुद को निर्दोष बता रहा है। इससे पहले भी दूसरे आरोपी सिपाही अवनीश को बरेली जंक्शन के बाहर से गिरफ्तार किया गया था।
पैंतरे जानने के चलते रहा गिरफ्त से दूर
वीरपाल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें कई दिनों से लगी हुई थीं। संडे शाम को पुलिस ने उसे बारादरी थाना क्षेत्र अंतर्गत सेटेलाइट बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार वीरपाल पुलिस की सारे पैंतरे जानता था इसलिए वह पुलिस के चुंगल में आसानी से नहीं आ रहा था।
मेरी जीडी में है रवानगी
वीरपाल ने पुलिस को बताया कि युवती द्वारा उस पर लगाए गए आरोप झूठे हैं। युवती के घर में कच्ची शराब की बिक्री होती थी। उसका हल्का होने के चलते उसने शराब की छापेमारी की थी। इसके अलावा भी उसने कई बार जुआ भी युवती के घर बंद कराया था। वारदात के वक्त वह थाना में नहीं था। जीडी में उसकी रवानगी चढ़ी हुई है। वह कोर्ट में सारे सबूत पेश करेगा।
क्या प्लान के तहत पकड़े गए दोनों
क्या दोनों सिपाहियों को पुलिस ने प्लानिंग के तहत गिरफ्तार किया है। दोनों की गिरफ्तारी बरेली से ही हुई है। इससे पहले भी म् जनवरी की रात में सिपाही अवनीश की गिरफ्तारी अचानक स्टेशन रोड से कर ली गई थी। भ् दिन बाद क्क् जनवरी की शाम को उसे बारादरी में सैटेलाइट बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों की गिरफ्तारी में कहीं न कहीं नेताओं का भी हाथ है।
युवती का ब्लड सैंपल भेजा जाएगा दोबारा
रेप पीडि़त युवती का ब्लड सैंपल लेने में भी लापरवाही बरती गई है। अब पुलिस दोबारा ब्लड सैंपल लेकर भेजने की बात कह रही है। आईजी बरेली डॉक्टर से भी इस संबंध में बातचीत की बात कह रहे हैं। उनका कहना है कि पुलिस ने कार्रवाई के मामले में शुरुआत से ही कोई लापरवाही नहीं बरती है। मंडे को सिपाही को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
पास्ट हिस्ट्री
फ्क् दिसंबर की रात में बदायूं के मूसाझाग थाना में तैनात सिपाहियों वीरपाल यादव और अवनीश पर एक युवती ने थाने के अंदर गैंगरेप करने का आरोप लगाया था। थाना के अंदर सिपाहियों के द्वारा रेप के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया था। आनन-फानन में दोनों सिपाहियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की शुरुआत कर दी गई थी। दूसरे दिन ही दोनों सिपाहियों को सस्पेंड और तीसरे दिन बर्खास्त कर दिया गया।
आरोपी सिपाही वीरपाल को बरेली और बदायूं पुलिस के ज्वाइंट आपरेशन से सेटेलाइट बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया गया है। मंडे को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
विजय सिंह मीना, आईजी जोन बरेली