BAREILLY:

महाशिवरात्रि को लेकर श्री नाथ नगरी सेवा समिति ने संडे को एक बैठक की। बैठक की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री गौरव प्रकाश ने की। इन कहना था कि, महाशिवरात्रि पर होने वाली पवित्र नाथ नगरी की परिक्रमा हर साल की तरह इस साल भी होगी। परिक्रमा करते हुए भक्त नाथ नगरी के सभी प्रमुख शिवालयों पर भजन कीर्तन करते हुए गंगाजल से अभिषेक होगा। क्7 फरवरी को यह परिक्रमा बड़ा बाजार कन्हैया टोला स्थित प्राचीन शिवमंदिर से शुरू होगी। जोकि, कुतुबखाना, कोहाड़ापीर, धर्मकांटा चौराहा से त्रिवटीनाथ मंदिर और विभिन्न मंदिर होते हुए बाबा अलखनाथ मंदिर पर खत्म होगी। बैठक में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष सचिन मेहरा, अक्षय सक्सेना, राजकुमार वैश्य, राजकुमार राणा, शिवम रस्तोगी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर नाथ नगरी बरेली जलाभिषेक समिति के सदस्यों ने सुरक्षा की दृष्टि से एसएसपी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। समिति ने महाशिवरात्रि पर मंदिरों के आस-पास शराब और मीट की दुकानें बंद कराने को कहा। ज्ञापन देने वालों में प्रेसीडेंट बृजवासी लाल अग्रवाल, मीडिया प्रभारी मनोज देवल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।