- सावन के पहले सोमवार को हजारों की संख्या में भक्त करेंगे जलाभिषेक

- भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिरों में सिक्योरिटी की रहेगी व्यवस्था

BAREILLY: सावन के पहले सोमवार को लेकर सिटी के सभी शिव मंदिरों में पूरी तरह तैयारियां कर ली गई हैं। मंदिरों को पीले और लाल रंग के पताकों और फूलों से सजाया गया है.श्रावण मास संडे से अमृत सिद्धियोग से प्रारंभ हो गया। सावन का समापन भी क्0 अगस्त संडे को होगा। इस दिन भी सूर्य आद्रा कल्याणकारी योग है। भक्तों की भीड़ को देखते हुए एडमिनिस्ट्रेशन ने सिक्योरिटी के प्रॉपर इंतजाम किए गए हैं।

मॉर्निग से होगा जलाभिषेक

सिटी के प्रमुख मंदिरों जैसे श्री वनखंडीनाथ मंदिर, श्री अलखनाथ मंदिर, श्री मढ़ीनाथ मंदिर, श्री तपेश्वरनाथ मंदिर, श्री धोपेश्वरनाथ मंदिर, श्री पशुपतिनाथ मंदिर और श्री त्रिवटीनाथ मंदिर सहित अन्य छोटे-बड़े मंदिरों के पट मॉर्निग ब् बजे ही खोल दिए जाएंगे। मैक्सिमम मंदिरों में तीन टाइम आरती की जाएगी। सुरक्षा के लिए मंदिरों में वालेंटियर भी मौजूद रहेंगे।

मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु

सावन के पहले दिन यानि संडे को भक्त शिव मंदिरों में पहुंच कर बाबा का अशीर्वाद लिया। मॉर्निग से लेकर रात तक भक्तों के मंदिरों में आने का क्रम चलता रहा। भक्तों ने मंदिरों में पूरे विधि-विधान के साथ भगवान शिव की पूजा-अर्चना किया।