(बरेली ब्यूरो)। स्वीप कार्यक्रम के तहत मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। विकास भवन में जिला प्रशासन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने हाथों में मेहंदी लगाकर वोट डालने की अपील की। जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, महिलाओ के एनजीओ और विभागीय अफसर मौजूद रहे हैं।
मतदाता जागरूकता अभियान मे तेजी लाने के लिए आज जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर महिलाओं के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार के नेतृत्व में स्वीप के अंतर्गत मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसकी थीम
मतदाता जागरूकता थीम पर आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता के अंतर्गत महिलाओं ने अपने हाथों पर वोट के लिए प्रेरित करने के लिए विभिन्न प्रकार के स्लोगन डिजाइन एवं नारे लिखकर के लोगों से अधिक से अधिक वोट डालने की अपील की। इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, स्वयंसेवी संगठन एवं समाजसेवी महिलाओं ने प्रतिभाग किया।
इनसेट
मेहंदी लगे हाथों पर ये स्लोगन रहे चर्चित
वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है
वोट हमारा है अनमोल, कभी ना लेंगे इसका मोल
मतदाना जागरूकता, वोट मेक अस इक्वल
वोट, 14 फरवरी महापर्व
वोट हमारा देश हमारा, वोट फार बेटर इंडिया
बड़े, बूढ़े या हों या जवान
मिलकर सभी करें मतदान