एक नया कॉलेज भी शामिल
फ्राइडे को काउंसलिंग तीन कॉलेजेज की 43 रिक्त सीटों के लिए होगी। इस बार काउंसलिंग में केसीएमटी को भी शामिल किया गया है। इस कॉलेज को एमएड की 35 सीटों की स्वीकृति दी गई है। इसके अलावा शाहजहांपुर के एसएस कॉलेज में 3 और चंदौसी के एनकेबीएमजी कॉलेज की 5 रिक्त सीटें भी शामिल की गई हैं।
सुबह 10 बजे से होगी स्टार्ट
आरयू के मल्टीपरपज हॉल में काउंसलिंग सुबह 10 बजे से शुरू होगी। दोपहर 12 बजे तक सभी कैंडीडेट्स का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। 1 बजे से सीट्स लॉक करने का काम शुरू किया जाएगा।
हर किसी को मिलेगा मौका
इंटें्रस एग्जाम देने वाले सभी कैंडीडेट्स को काउंसलिंग में पार्टीसिपेट करने दिया जाएगा। आरयू द्वारा किसी को भी कॉल नहीं किया गया है। इसमें सभी कैंडीडेट्स शामिल हो सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद सभी कैंडीडेट्स की मेरिट तैयार की जाएगी। मेरिट बनने के बाद इसके अनुसार ही कैंडीडेट्स की सीट लॉक की जाएगी। काउंसलिंग से रिलेटेड पूरी डीटेल आरयू की साइट पर अपलोड कर दी गई है।
कॉलेज खाली सीटें फीस
केसीएमटी, बरेली 35 60,000
एनकेबीएमजी कॉलेज, चंदौसी 5 67,000
एसएस कॉलेज, शाहजहांपुर 3 60,000
10,000 रुपए एडवांस फीस
इंट्रेंस एग्जाम के चीफ कोऑर्डिनेटर प्रो। वीपी सिंह ने बताया कि काउंसलिंग में पार्टिसिपेट करने वाले कैंडीडेट्स को एडवांस फीस के रूप में 10,000 रुपए जमा कराने होंगे। एडवांस फीस जमा करने के बाद ही कैंडीडेट की सीट लॉक की जाएगी। बाकी की फीस कॉलेज में जमा करानी होगी। वहीं काउंसलिंग फीस के रूप में 250 रुपए का बैंक ड्राफ्ट भी जमा करना होगा। ड्राफ्ट वित्त अधिकारी, एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी, बरेली के नाम देय होगा।