BAREILLY: एलएलबी के बाद एमएड में एडमिशन के लिए आरयू का इंट्रेंस टेस्ट संडे को कंडक्ट कराया जाएगा। जिसके लिए आरयू ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है। एलएलबी की तरह ही इस इंट्रेस्ट टेस्ट के लिए भी आरयू ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। हर सेंटर पर एक-एक आरयू का कोऑर्डिनेटर मौजूद रहेगा। इसके साथ ही ऑब्जर्वर और वीसी के नेतृत्व में टीम भी हर वक्त सेंटर का दौरा करेगी। उधर छात्रनेताओं ने इस टेस्ट की व्यवस्था में सेंध लगाने की पूरी तैयारी कर रखी है। सोर्सेज की मानें तो स्टूडेंट्स को पास कराने के लिए सॉल्वर के इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही छात्रनेता अपने चहेतों को पर्चियों के माध्यम से भी चीटिंग कराने के पूरे मूड में हैं।

7 सेंटर्स पर ब् हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स

एमएड के लिए आरयू ने 7 सेंटर्स बनाए हैं। बीसीबी में ब् सेंटर्स पर करीब ख्,000 से ज्यादा स्टूडेंट्स अपीयर होंगे। वहीं महाराजा अग्रसेन के ख् सेंटर पर करीब क्,000 और केसीएमटी के एक सेंटर पर भ्,00 स्टूडेंट्स अपीयर होंगे। बीसीबी और महाराजा अग्रसेन कॉलेज में आरयू की खास नजर है। एग्जाम सुबह 8 बजे से क्क् बजे तक कंडक्ट किया जाएगा।