लखनऊ से आयी नकल की खबर, ऑफिसर्स ने की गार्डिग्स

आरएन टैगोर इंटर कॉलेज में नकल होने की मिली थी जानकारी

>

BAREILLY:

दूर अंचल के गांवों ही नही शहर के सेंटर्स पर भी नकल का खुला खेल चल रहा है। जिसकी खुफिया जानकारी लखनऊ तक जा पहुंची। शहर के आरएन टैगोर इंटर कॉलेज में धड़ल्ले से हो रही नकल की जानकारी जब शासन से मिली, तो स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया। शासन ने डीआईओएस से फोन पर संपर्क कर आड़े हाथों लिया। इसके बाद सेंटर पर परीक्षा के दौरान प्रशासनिक अमला पहुंच गया। सचल दस्ते ने पूरे तीन घंटे बैठकर इस सेंटर पर एग्जाम कराया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद लखनऊ के कंट्रोल रूम को मिली नकल की इस जानकारी के बाद डिस्ट्रक्ट लेवल अधिकारी नींद से जाग गए हैं।

एसडीएम और सचल दस्ता बना रहा गार्ड

आरएन टैगोर में ईवनिंग शिफ्ट में केमेस्ट्री के एग्जाम में हो रही नकल की जानकारी किसी ने लखनऊ दी। इसके साथ ही बाहर से भी कॉपी लिखवाने की खबर भी कंट्रोल सेंटर द्वारा दी गई। जानकारी के बाद एग्जाम सेंटर पर अधिकारियों की भीड़ जमा हो गई। एडीएम-सदर मनीष नाहर ने इस सेंटर पर पहुंच गए। डीआईओएस सचल दस्ते के साथ एग्जाम सेंटर पर पहुंच गए। साथ ही जिला अल्पसंख्यक अधिकारी जगमोहन सिंह ने भी इस एग्जाम सेंटर का निरीक्षण्ा किया।

पहले दिन से सेंटर थ्ा संदिग्ध

असल में बोर्ड एग्जाम के पहले दिन से ही इस सेंटर पर धड़ल्ले से हो रही नकल की जानकारियां आ रही थीं, लेकिन उस दौरान अधिकारियों ने निरीक्षण कर मात्र रस्मअदायगी की। इसका ही नतीजा यह हुआ है कि शिकायत कर्ता को सीधे शासन का दरवाजा खटखटाना पड़ा। इस सेंटर पर एसआरएस इंटर कॉलेज-परताशपुर के स्कूल के स्टूडेंटस एग्जाम दे रहे है। मिली जानकारी के अनुसार इस स्कूल के स्टूडेंटस को तीन टीचर्स द्वारा नकल करायी जा रही थी। जिसकी जानकारी किसी ने कंट्रोल रुम काे दे दी।

तहसीलों पर रही कड़ी निगाह

लखनऊ से आये फोन के बाद शिक्षा अधिकारियों में हड़कंप मच गया। जिसकी असर सचल दस्ते की दौड़ती गाडि़यों पर दिखा। नकल के मामले में संदिग्ध तहसील नबावगंज व आंवला के सेंटर्स पर कड़ी नजर रखी गई। डीआईओएस ने नबावगंज, जबकि इनकी अन्य टीम ने आंवला में निरीक्षण किया।