- मैनपुरिया में शादी समारोह में खाने बनाते वक्त गैस रिसाव होने से फटा सिलिंडर
BAREILLY: थाना क्षेत्र बिथरी चैनपुर के गांव मैनपुरिया में शादी की तैयारियों में जुटे परिवार पर थर्सडे को कहर बरस पड़ा। खाना बनाने के दौरान अचानक एलपीजी सिलिंडर फटने से खाना बना रहे भ् लोग बुरी तरह झुलस गए। झुलसे लोगों को आनन -फानन में डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक चिकित्सा देने के बाद उन्हें बर्न वॉर्ड में एडमिट करा दिया।
कौन हुए घायल
घायलों ने बताया कि बिथरी चैनपुर के नरियावल स्थित गांव मैनपुरिया के निवासी पप्पू की भांजी शारदा की शादी थी। सिलिंडर में रेग्यूलेटर लगाते समय गैस लीक करने लगी, जिससे आग लग गई। जिससे पांच लोग झुलस गए। झुलसे सभी लोग पप्पू के रिश्तेदार हैं, जो शादी में शरीक होने पहुंचे थे। हादसे में भमौरा निवासी भ्0 वर्षीय लालाराम, मैनपुरिया निवासी 70 वर्षीय नत्थूराम, भिंडौरिया टीपीनगर निवासी भ्0 वर्षीय मैकुलाल, सुभाषनगर निवासी भ्क् वर्षीय महेश कश्यप, भमौरा के कुलडि़या एकलाख निवासी छोटेलाल कश्यप झुलस गए। घायल छोटेलाल ने बताया कि शारदा की शादी फरीदपुर में तय हुई थी। सभी रिश्तेदार वेडनसडे को देर रात काम में हाथ बटाने पहुंचे थे। पहले से बनाकर रखे गए पकवान जमीन पर बिखर गए। वहीं, अन्य लोगों ने खाना बनाने का काम करने से इनकार कर दिया।