- योगेश गैस एजेंसी पर महिलाओं किया हंगामा
- फरवरी में बुकिंग के बाद भी नहीं मिली गैस
BAREILLY: लाख कोशिशों के बाद भी गैस एजेंसियों की मनमानी जारी है। संडे को इसी क्रम में महिलाओं ने राजेंद्र नगर स्थित योगेश इंटरप्राइजेज गैस एजेंसी पर डेरा डाल दिया। अपने हक की मांग करते हुए लोगों ने जमकर हंगामा किया। बुकिंग के महीने बाद भी एजेंसी ने गैस की डिलिवरी नहीं की। इंक्वॉयरी करने पर एजेंसी के कर्मचारियों द्वारा हर दिन कोई नया बहाना किया जाता है। संडे को भी कुछ ऐसा ही हुआ। फोन पर प्रॉपर जानकारी नहीं मिलने पर एजेंसी पर दर्जनों कंज्यूमर्स पहुंच गए। गैस देने से मना करने पर कर्मचारियों और लोगों के बीच कहासुनी शुरू हो गयी। देखते ही देखते मामला काफी बढ़ गया। मामला बढ़ते देख कर्मचारियों ने एक दिन का और समय मांगा है। ताकि, वह गैस की डिलिवरी कर सके।
बुकिंग के बाद भी गैस नहीं
संडे को जो भी लोग गैस एजेंसी पर हंगामा कर रहे थे, उन्होंने गैस की बुकिंग फरवरी में ही करा रखी है। जबकि कैशमेमो क् व ख् मार्च ही है। बावजूद इसके लोगों को अभी तक गैस नहीं मिली है। हंगामा बढ़ता देख कर्मचारियों ने एक दिन का समय मांगते हुए हर हाल में गैस की डिलिवरी कर देने की बात कही।
सभी एजेंसियों का वही हाल
शहर में इस तरह की मनमानी किसी एक एजेंसी द्वारा नहीं की जा रही है। शहर में तीनों कंपनियों की वर्क कर रही ख्क् एजेंसियों में से अधिकतर का यही हाल है। रूल्स के मुताबिक बुकिंग के ब्8 घंटे के अंदर गैस की डिलिवरी हो जानी चाहिए। बावजूद इसके महीनों बाद भी लोग गैस के लिए इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं।
क्भ् दिन पहले गैस की बुकिंग करायी थी। लेकिन अभी तक गैस नहीं मिली। जिसके चलते एजेंसी पर आकर अपना हक मांगना पड़ रहा है।
पारूल, हाउसवाइफ
कर्मचारियों द्वारा गैस की डिलिवरी करने का कोई समय नहीं बताया जाता है। कर्मचारी हर बात कोई न कोई बहाना करते रहते हैं।
सरिता, हाउसवाइफ
बुकिंग के बाद एजेंसी ने रसीद तो दे दी है। लेकिन गैस कब मिलेगी इसका कुछ पता नहीं। कंप्लेन करने के बाद भी कोई फायदा नहीं हुआ।
पूनम हाउसवाइफ
गैस नहीं मिलने से मार्केट से एक्स्ट्रा पैसे खर्च कर गैस लेनी पड़ रही है। जबकि गैस की बुकिंग फरवरी में ही करायी थी।
प्रेमवती, हाउसवाइफ