- 15 दिनों का बैकलॉग दिखा रही एजेंसियां
- जल्द ही टीम गठित कर की जाएगी छापेमारी
>
BAREILLY:
इन दिनों कस्टमर को गैस सिलेंडर नहीं मिल रहा है। एजेंसियां बैकलॉग बताकर लोगों को सिलेंडर मुहैया नहीं करा रही हैं। इसके चलते लोगों के सामने मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। जबकि कस्टमर्स का आरोप है कि वेडिंग सीजन में सिलेंडर ब्लैक किया जा रहा है। इस संबध में रोज डीएसओ कार्यालय कस्टमर शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं।
दस दिन का बैकलॉग
उपभोक्ताओं को समय पर गैस मुहैया कराने के बजाय गैस एजेंसियां क्भ् दिन तक का बैकलॉग दिखा रही हैं। यह किसी एक कंपनी के एजेंसी की बात नहीं है। बल्कि, इंडेन, भारत और एचपी तीनों ही एलपीजी कंपनियों से जुड़े उपभोक्ताओं के साथ ऐसा हो रहा है। जबकि, रेस्टोरेंट, रोड साइड चाय की दुकानों और ढाबों पर घरेलू सिलेंडर का इस्तेमाल हो रहा है। राजेंद्र नगर की पारूल ने बताया कि ख्म् अप्रैल को गैस की बुकिंग कराई थी, लेकिन सिलेंडर भी तक मुहैया नहीं हुआ। जबकि एजेंसी वाले यह कह रहे हैं कि कंपनियों सिलेंडर उपलब्ध नहीं करा रही हैं।
डीएसओ के यहां कंप्लेन
डीएसओ के यहां गैस न मिलने की रोजाना कम से कम दो शिकायतें पहुंच रही हैं। पिछले चार दिन में ही क्0 मामले डीएसओ के यहां एलपीजी गैस न पहुंचने को लेकर आए हैं। अब डीएसओ टीम गठित कर एजेंसियों व उनके गोदाम पर छापेमारी करने की बात कह रहे हैं।
गैस एजेंसियां कस्टमर को प्रॉपर ढंग से गाइड करें। न कि, उनको बार-बार परेशान। गैस न मिलने की शिकायत मिली है। जल्द ही छापेमारी कर कार्रवाई की जाएगी।
केएल तिवारी, डीएसओ