नाबालिग लड़की के परिजनों पर अफेयर के चलते हत्या की आशंका

एसपी सिटी के सामने पेश हुए परिजन, सीओ को जांच का आदेश

BAREILLY: कच्ची उम्र के प्यार में पड़े दीपक का 10 दिन बाद भी कुछ पता नहीं चल सका है। परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है। उसकी नाबालिग प्रेमिका भी कई दिन से गायब है, जिसके मामले में दीपक को आरोपी बनाया गया है। ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या दोनों की ऑनर किलिंग के चलते हत्या कर दी गई या फिर कोई और मामला है। फ्राइडे को दीपक के परिजन एसपी सिटी राजीव मल्होत्रा के आफिस पहुंचे और धरने पर बैठ गए। प्रभारी एसएसपी ने सीओ को मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

लड़की ने आकर बतायी थी पिटाई की कहानी

15 वर्षीय दीपक लोधीनगर फतेहगंज पश्चिमी में रहता है। वह नाइंथ क्लास का स्टूडेंट है। उसके पिता कांता प्रसाद ऑटो ड्राइवर हैं। 24 मार्च को दीपक , जलसे में शिव सागर (परिवर्तित नामम) के किरायेदार सोनू के घर दावत खाने गया था। कांता प्रसाद ने बताया कि रात में करीब क्क् बजे शिव सागर की बेटी उनके घर आयी और बताया कि उसके घर वाले दीपक की जमकर पिटाई कर रहे हैं। जब वह शिव सागर के घर पहुंचे तो दीपक वहां नहीं मिला।

दस दिन से है गायब

कांता प्रसाद का आरोप है कि करीब ढाई महीने पहले भी शिव सागर ने दीपक की पिटाई की थी। शिव सागर को शक है कि दीपक का उनकी बेटी से अफेयर है। उन्हें आशंका है कि शिव सागर और उसके परिवार के लोगों ने उनके बेटे दीपक की हत्या कर लाश को कहीं छिपा दिया है और अपनी बेटी को गायब कर दिया है। क्योंकि उसी रात से शिव सागर की बेटी का भी कुछ पता नहीं चला है। उनका आरोप है कि शिव सागर ने धमकी दी कि ज्यादा परेशान करोगे तो पूरे परिवार की भी हत्या कर देंगे। उनका आरोप है कि एक किरायेदार ने भी बताया कि शिव सागर व उसके घर वालों के कपड़े खून से सने हुए थे।

क्भ् वर्षीय किशोर के गायब होने का मामला सामने आया है। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। जबकि किशोर पर भी लड़की को गायब करने का आरोप है। सीओ को पूरे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आदेश दिया है।

राजीव मल्होत्रा, एसपी सिटी बरेली