-पंचायत का तुगलकी फरमान, प्रेमी के साथ भागी थी प्रेमिका
-बेटे को नाबालिग बता पिता ने किया था शादी से इन्कार
नवाबगंज: निकाह न करने पर पंचायत ने सजा के तौर पर प्रेमी के पिता पर दो लाख रुपये का जुर्माना डाला है। दरअसल, पिता ने बेटे को नाबालिग बताते हुए शादी से इन्कार कर दिया था। उसके बाद पंचायत ने यह फैसला लिया। हालांकि प्रेमी प्रेमिका से शादी करने की जुगत में लगा है, मगर उसके घरवाले तैयार नहीं हैं।
पंचायत ने सुनाया फैसला
ग्राम बैरार के कक्षा 11 के छात्र को कस्बे की रहने वाली बीए की छात्रा से इश्क हो गया। बुधवार को दोनों भाग गए थे। लड़की के परिजनों ने दोनों को पकड़ लिया था। उसके बाद पंचायत बैठ गई, जिसमें लड़की पक्ष ने लड़के वालों पर निकाह करने का दबाव बनाया, लेकिन बेटे को नाबालिग बताते हुए पिता ने इससे इन्कार कर दिया। साथ कार्रवाई को थाने में तहरीर दे दी। शुक्रवार को पंचायत ने निकाह न करने पर बेटे के पिता पर दो लाख रुपए का जुर्माना लगा दिया गया। हालांकि लड़का पक्ष ने इस बाबत कार्रवाई को कोई कदम नहीं उठाया है। वहीं प्रेमी प्रेमिका से शादी करना चाहता है।