-अलीगंज और विशारतगंज में छह महिलाओं के साथ की थी लूट
-सामान बंटवारे के दौरान हुए झगड़े में एक साथी की कर दी हत्या
-दिल्ली में बेचने गए थे लूटा का माल,चेकिंग के दौरान गिरफ्तार
BAREILLY: बरेली में लूट की वारदात कर चोरी का माल दिल्ली बेचने चले गए, लेकिन गैंग के एक मेंबर को दिल्ली पुलिस ने अरेस्ट कर लिया और सारा राज खुल गया। अरेस्ट बदमाश ने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ अलीगंज में बाइक पर जा रही दुल्हन और तांगे से जा रही महिलाओं से भी लूटपाट की थी। ज्वेलरी बंटवारे के दौरान झगड़े में एक साथी की हत्या भी कर दी थी। बरेली पुलिस बदमाश से पूछताछ करने के लिए दिल्ली गई है। गैंग के फरार चल रहे दो साथियों की तलाश में पुलिस जुट गई है।
क्8 मई को हुई थीं ताबड़तोड़ वारदातें
क्8 मई को अलीगंज निवासी शहाना अपने भाई के साथ घर आ रही थी। रास्ते में आंवला रोड पर बाइक सवार चार बदमाशों ने तमंचा दिखाकर शहाना के जेवर लूट लिए थे। वहीं विशारगंज में शादी समारोह से तांगे से लौट रहीं शकीना, नसरीन, हसीना, शमीरन और शबाना के साथ भी बाइक सवारों लूट की थी। दोनों ही मामलों की एफआईआर अलीगंज व विशारतगंज थानों में दर्ज की गई है।
सामान बंटवारे को लेकर साथी की हत्या
पुलिस के अनुसार दोनों लूट को अंजाम देने वालों बदमाशों की पहचान दहगवां बदायूं निवासी सोनू उर्फ वाहिद, इसी गांव के सलमान, आकिल और आरिफ के रूप में हुई है। लूट के बाद बदमाशों ने सहसवान बदायूं में लूटे गए माल का बंटवारा किया। इसी दौरान बदमाशों के बीच सामान बांटने को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़े में सलमान, आकिल और आरिफ ने मिलकर सोनू उर्फ वाहिद की मारकर हत्या कर दी।
चेकिंग के दौरान दिल्ली पुलिस ने पकड़ा
ख्0 मई को दिल्ली के ज्योतिनगर पुलिस ने सलमान को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। सलमान ने दिल्ली पुलिस को बताया कि उसने अपने तीन साथियों के साथ दोनों वारदातों को अंजाम दिया था। वहां से तीनों आकिल की पत्नी को लेकर दिल्ली जेवर बेचने आए थे। दिल्ली में आकिल का भाई दूध की डेयरी चलाता है। सूचना पर अलीगंज पुलिस शहाना और उसके पिता रफीक को दिल्ली लेकर गए, जहां उन्होंने अपने जेवर और बदमाश को पहचान लिया। अब बरेली पुलिस भी फरार बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
दिल्ली पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। अलीगंज व विशारतगंज में हुई लूट का खुलासा उसकी गिरफ्तारी से हुआ है। अलीगंज पुलिस दिल्ली गई है, जल्द ही फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
जे रविंद्र गौड, एसएसपी बरेली