-फतेहगंज पश्चिमी में घटना से फैली सनसनी, पीडि़तों ने रिपोर्ट दर्ज कराई

MEERGANJ/SORHA : पुलिस की सुस्ती की वजह से आए दिन कोई न कोई लूट का शिकार हो रहा है। ऐसा लगता है कि बदमाशों में पुलिस का डर नहीं है। बेखौफ बदमाशों ने शनिवार रात फतेहगंज पश्चिमी में तीन घरों पर धावा बोल दिया। बदमाशों ने ढाई लाख की नकदी समेत दस लाख की ज्वैलरी लूट कर फरार हो गए। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। पीडि़तों ने कार्रवाई को थाने में तहरीर दी है।

एक रात में तीन घटना से हड़कंप

पहली घटना मोहल्ला सराय में हुई, जहां मोहम्मद मियां पुत्र आबिद कुरैशी अपने परिवार के साथ छत पर सो रहे थे। रात में बदमाश उनके घर में घुस आए। बदमाश अलमारी की लॉकर तोड़ कर ख्क् हजार रुपये नकद और सोने के झुमके, चार अंगूठी व अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए। बदमाशों ने इसके बाद इदरीश के घर को निशाना बनाया। बदमाश इदरीश की जेब से फ्भ् सौ रुपये नकद और मोबाइल चुराकर भाग गए। तीसरी घटना कस्बे के मोहल्ला अंसारी में हुई। जरी कारोबारी मोहम्मद इरशाद परिवार के साथ रहते हैं। बदमाश बगल के खंडहर के सहारे उनके घर में घुस गए। बदमाश अलमारी की लॉकर खोलकर उसमें रखे दो लाख फ्0 हजार रुपये तथा सोने की तीन चेन, एक जोड़ी झाले, दो हार, चार चूडि़यां, नौ अंगूठी लेकर फरार हो गए। सभी पीडि़तों ने कार्रवाई को थाने में तहरीर दे दी है।

रात में नहीं पहुंची पुलिस

घर में लूट होने के बाद मोहम्मद मियां ने तुरंत इसकी सूचना देने पुलिस चौकी गए थे, लेकिन उनकी शिकायत को पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया। पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। लोगों का कहना था कि यदि पुलिस आती तो शायद बदमाश अन्य घरों में लूटपाट की घटना को अंजाम नहीं दे पाते। रविवार सुबह इंस्पेक्टर सुधीर पाल धामा पीडि़तों के घर पहुंचे, जहां उन्होंने घरवालों से घटना के बारे में जानकारी ली।