- सिक्योरिटी कंपनी के कस्टोडियन से 6 बाइक सवारों ने तमंचे के बल पर की लूट
- बदमाश बाइक चाबी भी लेकर फरार, एक बार फिर 100 नंबर पर उठे सवाल
BAREILLY: सीएम की समीक्षा बैठक से एक दिन पहले ही बरेली में बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती दे डाली। दो बाइक पर सवार म् बदमाशों ने पीलीभीत रोड पर तमंचे की नोक पर कस्टोडियन से लूट की। बदमाश कस्टोडियन से पांच लाख भ्फ् हजार रुपए लूटकर ले गए। यही नहीं बदमाश बाइक की चाबी भी निकालकर ले गए। एक बार फिर सौ नंबर बिजी रहा। मौके पर पहुंचकर पुलिस जांच में जुट गई है। क्राइम ब्रांच की टीम भी बदमाशों की धरपकड़ के लिए लगाइर्1 गई है।
रुपए लेकर निकला था
जगतपुर निवासी धर्मेद्र कुमार लखनऊ की सिक्योरिटी कंपनी राइटर सेफ गार्ड में काम करता है। वह डेली फिनिक्स मॉल के एसआरएस सिनेमा से रुपए कलेक्ट करके स्टेशन रोड स्थित एचडीएफसी बैंक में जमा करने जाता था। मंडे को दोपहर सिनेमॉल के मैनेजर रितिक त्यागी से भ्,भ्फ्,89ख् रुपए ब्लैक बैग में लेकर निकला था। करीब एक बजे जैसे ही वह पीलीभीत रोड पर आवास विकास कॉलोनी के पास पहुंचा तो दो बाइक पर सवार म् बदमाश पहुंचे। बाइक पर सवार ब् बदमाशों ने चेहरे ढक रखे थे, लेकिन दो लोगों के चेहरे ओपन थे। बाइक सवारों ने बाइक आगे लगाकर उसकी बाइक रोक ली और उसे धक्का दे दिया। यही नहीं बदमाशों ने उस पर तमंचा तान दिया और उससे बैग छीन लिया।
टैंपो से िकया पीछा
बाइक सवारों ने उसकी बाइक की चाबी निकाल ली और मौके से फरार हो गया। धर्मेद्र ने तुरंत मामले की सूचना सौ नंबर पर दी, लेकिन सौ नंबर बिजी जा रहा था। उसका कहना है कि टेंपो से उसने बाइक सवारों का पीछा भी किया, लेकिन वो भागने में कामयाब हो गए। बदमाश वापस यू टर्न लेकर पीलीभीत की ओर भाग गए। उसके बाद उसने टेंपो की चाबी से अपनी बाइक की लाक खोली और फिर से सिनेमा घर पहुंचा। यहां लूट की बात बताई और फिर पुलिस बुलाई गई। क्राइम ब्रांच धर्मेद्र से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। एसएचओ का कहना है कि घटना संदिग्ध लग रही है। मामले की जांच की जा रही है।