लोकल बदमाशों के इर्द-गिर्द घूम रही पुलिस की जांच
पुलिस और क्राइम ब्रांच ने दोबारा डॉक्टर के घर जाकर ली डिटेल
BAREILLY: रिटायर्ड सीएमओ बाल किशन खत्री के घर साढ़े ब्ख् लाख की डकैती में पुलिस के हाथ कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस की जांच लोकल बदमाशों के इर्द-गिर्द ही घूम रही है। पुलिस ने कुछ युवकों को भी पूछताछ के लिए उठाया है। डीजीपी ने भी डॉक्टर से घटना का पूरा हालचाल लिया है। डीजीपी के चलते पुलिस के अधिकारी भी काफी तेजी दिखा रहे हैं। पुलिस ने डॉक्टर से घर और हॉस्पिटल मेंबर्स की पूरी डिटेल कलेक्ट की है। टयूजडे को एसपी सिटी और सीओ डॉक्टर के घर पहुंचे और जल्द खुलासे का आश्वासन दिया।
एक बार फिर खाली प्लाट का यूज
पुलिस की मानें तो वारदात के पीछे कहीं न कहीं कोई शख्स काफी करीबी है जो डॉक्टर की फैमिली को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता था। वारदात के दौरान वह बातचीत कर रहे थे कि बस माल लेना है जान नहीं लेंगे। डॉक्टर बाल किशन के घर से बदमाश तीन मोबाइल भी लेकर गए थे। दो मोबाइल स्विच आफ जा रहे थे लेकिन एक मोबाइल दोपहर तक लगातार चल रहा है। सर्विलांस से उसकी लोकेशन आदर्श नगर नकटिया की ही आ रही थी।
थाना पुलिस के साथ-साथ क्राइम ब्रांच की टीम लगी हुई है। लोकल बदमाशों के साथ-साथ प्रोफेशनल गैंग पर भी नजर है। घर और स्टाफ मेंबर की डिटेल कलेक्ट की गई है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
राजीव मल्होत्रा, एसपी सिटी बरेली