केस वन
राजेंद्र नगर के रहने वाले चमन ने नए गैस कनेक्शन के लिए एक महीने पहले अप्लाई किया था मगर एजेंसी ने अभी तक कनेक्शन प्रोवाइड नहीं कराया। ऐसे में परेशान चमन अब किसी दूसरे कंपनी का कनेक्शन लेने की सोच रहे हैं।
केस टू
मॉडल टाउन की प्रियंका सिंह ने इंडेन की एजेंसी घर के पास होने के चलते वहां नए गैस कनेक्शन के लिए अप्लाई किया, लेकिन उन्हें गैस का कनेक्शन अब तक नहीं मिल सका। एजेंसी से उन्हें कोई सही जानकारी भी नहीं मिल रही है।
BAREILLY: ये दो केस तो महज एक बानगी हैं, सिटी में ऐसे कई कई लोग हैं जो इंडेन कंपनी का नया गैस कनेक्शन पाने के लिए भटक रहे हैं, मगर उन्हें कनेक्शन नहीं मिल सका। एजेंसी की तरफ से उन्हें कोई प्रॉपर इंफॉर्मेशन भी नहीं दी जा रही है, जिससे एप्लीकेंट्स काफी कंफ्यूज हैं। अब तक नया कनेक्शन पाने के लिए सैकड़ों एप्लीकेंट्स लाइन में लगे हैं और दिन ब दिन ये आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। कनेक्शन न मिलने की समस्या इंडेन की सभी एजेंसियों पर बनी हुई है।
सभी एजेंसियों पर दिक्कत
कनेक्शन नहीं मिलने की दिक्कत शहर और गांव की सभी इंडेन एजेंसियों पर है। बरेली डिस्ट्रिक्ट में टोटल एजेंसियों की संख्या ब्0 से भी अधिक है। एक-एक एजेंसी पर परडे ख्-फ् लोग नए कनेक्शन के लिए अप्लाई और इंक्वॉयरी कर रहे हैं मगर एजेंसी ओनर्स फिलहाल नए कनेक्शन नहीं प्रोवाइड करा पाने की बात कह रहे हैं। वहीं इससे पहले नए कनेक्शन के लिए अप्लाई कर चुके लोगों की भी लंबी चौड़ी वेटिंग लिस्ट लगी हुई है।
क्0,000 वेटिंग लिस्ट
इंडेन की सभी एजेंसियों पर करीब क्0,000 एप्लीकेंट्स की वेटिंग लिस्ट है। कई लोग तो ऐसे भी हैं, जो वेटिंग देखकर कनेक्शन के लिए बिना अप्लाई किए ही लौट जा रहे हैं। एजेंसी पर रेगुलेटर और रिफिल नहीं होने से गैस एजेंसियां कनेक्शन देने से साफ मना कर रही हैं। अब तो आलम यह है कि एजेंसी वाले कनेक्शन दिए जाने को लेकर फॉर्म भी सब्मिट नहीं कर रहे हैं क्योंकि अभी रिफिल और रेगुलेटर आने की कोई उम्मीद नहीं है।
एलपीजी कंपनी की तरफ से सामान प्रोवाइड नहीं कराया जा रहा है। इसके चलते नए कनेक्शन नहीं बांटे जा रहे हैं। बरेली डिस्ट्रिक्ट में इंडेन कंपनी के कंज्यूमर्स की संख्या सवा तीन लाख है।
-रंजना सोलंकी, प्रेसीडेंट, डोमेस्टिक गैस डिस्ट्रिब्यूटर एसोसिएशन