- शहर के पंजाबी और सिख समुदाय की ओर से धूमधाम के साथ सेलीब्रेट हुआ लोहड़ी पर्व

<- शहर के पंजाबी और सिख समुदाय की ओर से धूमधाम के साथ सेलीब्रेट हुआ लोहड़ी पर्व

BAREILLY:

BAREILLY:

सुंदरी-मुंदरी तेरा कौन सहारा होय पारंपरिक गीत पर थिरकते कदम, ढोल की थाप पर भांगड़ा और जलती लोहड़ी का गर्म अहसास फिर आशीर्वाद देते हाथ, ऐसा ही नजारा रहा मंडे को शहर के पंजाबी और सिख समाज के 'लोहड़ी पर्व' सेलीब्रेशन में। लोहड़ी सेलीब्रेशन के दौरान लोगों ने जमकर मस्ती की। कॉलोनीज के बाहर मेले जैसा माहौल रहा। पारंपरिक वेशभूषा में सजे कपल्स और यूथ ने डांस के जरिए मन मोह लिया।

यूं रहा माहौल

मॉडल टाउन और राजेंद्र नगर समेत शहर के अन्य एरिया के सिख और पंजाबी समुदाय की ओर से लोहड़ी पर्व धूमधाम के साथ सेलीब्रेट किया गया। देर शाम लोहड़ी जलाकर खुशियां मनाने का जो सिलसिला शुरू हुआ वह देर रात तक चलता रहा। इस मौके पर मॉडल टाउन और राजेंद्र नगर गुरुद्वारा चौराहा पर जलाई गई लोहड़ी में भारी संख्या में लोग मौजूद रहेंगे। इसके अलावा शहर की कॉलोनीज और पर्सनल भी लोहड़ी जलाकर प्रसाद वितरित किया गया। लोहड़ी जलाने के बाद आग के चारों ओर चक्कर लगाकर पूजन किया गया। पूजन के बाद मौजूद लोगों को मूंगफली, रेवड़ी और मक्के का प्रसाद बांटा गया। फैमिलीज ने सुख शांति की कामना कर सभी ने बड़ों का आशीर्वाद लिया।

-------------------------------

बाक्स स्टोरीज----

पंजाबी और सिख समुदाय में लोहड़ी पर्व नवदंपत्ति के लिए खास होता है। इस दिन का कपल्स को बेसब्री से इंतजार रहता है। शादी के बाद यह पहला मौका होता है जब ससुराल और मायका एक साथ मिलकर सेलीब्रेशन करते हैं। और नवदंपत्ति को सुख समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं। आपको बताते हैं कि इस बार लोहड़ी के मौके पर न्यू कपल्स ने कैसे सेलीब्रेट की अपनी पहली लोहड़ी

फंक्शन में खिले चेहरे

शहर की मेगासिटी के पास स्थित रामायण कॉलोनी निवासी सिख समुदाय के सिमरदीप चावला और रिया चावला ने धूमधाम से फंक्शन ऑर्गनाइज कर लोहड़ी को सेलीब्रेट किया। क्क् दिसंबर को शादी के पवित्र बंधन को स्वीकार कर इस खूबसूरत जोड़े ने गृहस्थ जीवन में कदम रखा है। रिया बताती हैं कि इस मौके को सेलीब्रेट कर वह काफी एक्साइटेड हैं। शादी के बाद पहली बार लोहड़ी के मौके पर माता पिता से मिलने का मौका मिला। ससुराल और मायका दोनों पक्षों की ओर से इन्हें खूबसूरत तोहफे मिले हैं। सिमर ने बताया कि हम दोनों ने ही एक दूसरे को इस मौके पर गिफ्ट दिए।

आउटिंग कर मनाया जश्न

महानगर निवासी पंजाबी जोड़े मनीष मल्होत्रा और सोना मल्होत्रा ने अपनी पहली लोहड़ी को आउटिंग के जरिए सेलीब्रेट किया। मनीष ने बताया कि इस दिन को सेलीब्रेट करने की प्लानिंग पहले से ही कर रखी थी। लोहड़ी की सुबह उन्होंने सोना को सरप्राइज देते हुए प्रोग्राम के बारे में बताया। शाम को परिवार के लोगों से परंपरानुसार लोहड़ी मिलने के बाद कपल ने बड़ों का आशीर्वाद लिया। सोना ने लोहड़ी पर खास पिन्नी, गजक और चावल आलू का खास पकवान बनाया था। डीजे की म्यूजिक पर जमकर डांस करने के बाद वह आउटिंग पर चल दिए।