- कड़ाके की ठंड के बावजूद मेले में भारी संख्या में उमड़ा जनसैलाब
- गतका पार्टी और भांगडा ग्रुप की परफार्मेस ने बांधा समां
BAREILLY
पंजाबी वेलफेयर सोसायटी ने सैटरडे को पंचम लोहड़ी मेला का शुभारंभ किया। मेले का इनॉग्रेशन देर शाम भ् बजे किया गया। कड़ाके की ठंड के बावजूद मेले का लुत्फ लेने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। मॉडल टाउन मेला ग्राउंड में सजे लोहड़ी मेले में सैटरडे को विभिन्न कल्चरल प्रोग्राम से पंडाल गूंजता रहा। इसमें सामान्य ज्ञान, क्विज काम्पिटीशन, लाइव क्विज, भांगड़ा और फन फोटोग्राफी समेत कई प्रोग्राम ऑर्गनाइज किए गए। विनर्स को प्राइज भी डिस्ट्रिब्यूट किए गए।
मिनी पंजाब की दिखी झलक
ऑर्गनाइज लोहड़ी मेले में मिनी पंजाब दिखाई दिया। कल्चरल प्रोग्राम्स से लेकर फूड स्टॉल्स पर खास पंजाबी तड़का देखने को मिला। सिटी की फेमस बाबा दीप सिंह अखाड़ा ग्रुप की तरफ से प्रजेंट गतका प्रोग्राम ने सभी को अचम्भित कर दिया। वहीं, ढोल और नगाड़ों की धुन पर पूरा पंडाल गूंजता रहा। इसके साथ ही पंडाल में सजे स्टॉल्स में पंजाबी कल्चर और ट्रेडिशन की भरपूर झलक देखने को मिली। फैमिली संग मेले को एंज्वॉय करने आए लोगों ने विभिन्न फूड स्टॉल्स पर खूब चटखारे लगाए। मेले में सजा ट्रेडिशनल पंजाबी ढाबा सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रहा। इसके अलावा लोगों ने यहां जमकर शॉपिंग भी की।