- कॉलेज में देर शाम पहुंचे एडमिट कार्ड

- बिना लिखित जवाब के आरयू ने जारी नहीं किया एडमिट कार्ड

BAREILLY: बीसीबी के एलएलबी स्टूडेंट्स के एग्जाम का मामला तो सुलझ गया, लेकिन इस चक्कर में स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड नहीं मिल पाए। आरयू ने फीस के मसले पर बीसीबी से लिखित में जवाब लेने के बाद ही एडमिट कार्ड जारी किया। इस वजह से एडमिट कार्ड कॉलेज में देर शाम पहुंचे। बीसीबी ने एलएलबी स्टूडेंट्स के एग्जाम फॉर्म पुराने दर पर भरवा दिए थे। आरयू ने पूरी फीस की डिमांड करते हुए एग्जाम फॉर्म को असेप्ट करने से मना कर दिया था। इसी मसले पर बीसीबी से लिखित में जवाब लिया गया। उधर फ्राइडे को अपना एडमिट कार्ड लेने के लिए स्टूडेंट्स दिनभर कॉलेज में भटकते रहे। लेकिन उन्हें बैरंग वापस जाना पड़ा। सैटरडे से बीबीए, बीसीए, एलएलबी समेत कई सब्जेक्ट्स के सेमेस्टर एग्जाम्स स्टार्ट होंगे।

बीसीबी ने मानी अपनी गलती

बीसीबी और आरयू के रजिस्ट्रार के साथ हुई बातचीत के बाद यूनिवर्सिटी बीसीबी के लॉ स्टूडेंट्स के फॉर्म असेप्ट करने पर राजी हुआ। इसके तहत बाकी की बची फीस स्टूडेंट्स से बाद में वसूली जाएगी। लेकिन बीसीबी की तरफ से इसको लेकर लिखित में कोई जवाब नहीं आया। फ्राइडे को जब बीसीबी प्रिंसिपल डॉ। सोमेश यादव ने लिखित में दिया कि उन्होंने पुराने नियमों के तहत फीस वसूली है, तब कहीं जाकर आरयू ने एडमिट कार्ड जारी करने का काम शुरू किया। देर शाम तक बीसीबी के एडमिट कार्ड पर मुहर लगाने का काम चलता रहा। इसी वजह से कॉलेज में काफी देर से एडमिट कार्ड पहुंचे। कॉलेज को अभी तक नहीं मालूम है कि उनके यहां पर ईयर बैक वाले कितने स्टूडेंट्स तो इंप्रूवमेंट वाले कितने। अब सैटरडे को एग्जाम्स के दौरान ही स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड दिए जाएंगे।

बदनाम बिल्डिंग में नहीं होगा एग्जाम

इस बार बीसीबी की बदनाम बिल्डिंग में लॉ का एग्जाम कंडक्ट नहीं कराया जाएगा। दरअसल बीसीबी की लॉ बिल्डिंग नकल और हंगामे के लिए जानी जाती है। इस बार बीसीबी ने एलएलबी एग्जाम का सेंटर कॉमर्स ब्लॉक में बनाया है। जबकि बदनाम बिल्डिंग में बीबीए और बीसीए के एग्जाम्स कंडक्ट किए जाएंगे। पहले दिन सैटरडे को बीबीए व बीसीए के करीब भ्क्ब् और एलएलबी के करीब म्क्क् स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे।

चुनौती भरा है आरयू के लिए

आरयू के लिए इस बार एलएलबी व बीबीए और बीसीए का एग्जाम्स कंडक्ट कराना काफी चुनौती भरा है। बीसीबी समेत अन्य राजकीय और एडेड कॉलेजेज ने दूसरे कॉलेजेज का सेंटर बनने से इंकार कर दिया था। बीसीबी में इस बार केवल बीसीबी स्टूडेंट्स का ही सेंटर बनाया गया है। इसी के चलते इस बार आरयू ने काफी संख्या में प्राइवेट कॉलेजेज को सेंटर बनाया है। जिसमें सभी सेल्फ सेंटर हैं। ऐसे में इस बार आरयू को एग्जाम की सिक्योरिटी करना चुनौती भरा होगा। इसमें काफी संख्या में ईयर बैक और फेल वाले स्टूडेंट्स अपीयर हो रहे हैं। सेंटर की संख्या इतनी ज्यादा है कि आरयू को हर सेंटर की निगरानी करना आसान नहीं होगा। ना ही आरयू का फ्लाइंग स्क्वॉयड रोज सभी कॉलेजेज में छापा मार पाएंगे। ऐसे में एग्जाम की शुचिता पर सवाल उठने लगे हैं। अधिकांश दागी कॉलेजेज को सेल्फ सेंटर बनाकर आरयू ने मुसीबत पाल ली है।