- रमजान को देखते हुए शाम के एग्जाम को सुबह कंडक्ट कराने की मांग

- एग्जाम के एक दिन पहले टाइम चेंज हुआ तो छूट जाएगा सैकड़ों स्टूडेंट्स का एग्जाम

BAREILLY: एलएलबी थर्ड और फाइव ईयर कोर्स का सेमेस्टर एग्जाम ख्भ् जून से कंडक्ट होगा। एग्जाम शुरू होने में महज एक दिन बचे हैं, लेकिन अब रमजान को देखते हुए एग्जाम की टाइमिंग चेंज करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। स्टूडेंट्स शाम की पाली होने वाले एग्जाम को सुबह कंडक्ट कराने की मांग कर रहे हैं। मांग को लेकर स्टूडेंट्स ने बीसीबी में प्रदर्शन भी किया। वहीं छात्रगुट का दूसरा धड़ा इसके विरोध में उतर आया है। उन्होंने एग्जाम के एक दिन पहले टाइम चेंज न करने की गुहार लगाई है। उनका तर्क है कि टाइम चेंज हुआ तो पहले ही दिन सैकड़ों स्टूडेंट्स का एग्जाम छूट जाएगा।

बरेली में केवल बीसीबी में एग्जाम

लॉ एग्जाम के लिए केवल दो सेंटर बनाए गए हैं। मुरादाबाद में जहां केजीके में एग्जाम कंडक्ट कराया जाएगा। वहीं बरेली में केवल बीसीबी को सेंटर बनाया गया है। बीसीबी में न केवल बरेली बल्कि दूसरे डिस्ट्रिक्ट्स के स्टूडेंट्स भी आकर एग्जाम देंगे। ख्भ् जून से एग्जाम स्टार्ट होंगे। एलएलबी थ्री ईयर का एग्जाम ब् जुलाई और फाइव ईयर का एग्जाम भ् जुलाई तक कंडक्ट किया जाएगा। एग्जाम केवल शाम की पाली फ् से म् बजे तक कंडक्ट किया जाएगा।

रोजे में होगा व्यवधान

सछास के विशाल यादव, फैज मोहम्मद समेत कई स्टूडेंट्स लीडर्स व स्टूडेंट्स ने लॉ एग्जाम की टाइमिंग चेंज करने की मांग को लेकर मंडे को बीसीबी के प्रिंसिपल डॉ। आरपी सिंह का घेराव किया। स्टूडेंट्स का कहना है कि रमजान के टाइम रोजा रखने वाले स्टूडेंट्स को शाम को एग्जाम देने में दिक्कत आएगी। उन्हें रोजा भी तोड़ना होता है। बीसीबी में करीब डेढ़ हजार लॉ के स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे, जिनमें से करीब क्भ् से ख्0 परसेंट मुस्लिम स्टूडेंट्स हैं। उनकी मांग पर प्रिंसिपल ने शाम के एग्जाम को सुबह 8 से क्क् बजे कंडक्ट कराने के लिए आरयू को लेटर लिखा है।

स्टूडेंट्स को होगी प्रॉब्लम

वहीं एक और छात्रगुट ने इसके विरोध में ज्ञापन दिया है। उनका कहना है कि अचानक एक दिन पहले टाइमिंग चेंज होने की वजह से सैकड़ों स्टूडेंट्स एग्जाम देने से चूक जाएंगे। उन्हें टाइम चेंज होने की इंफॉर्मेशन नहीं होगी। उनका कहना है कि एग्जाम की टाइमिंग पिछले महीने ही डिक्लेयर हो गई थीं। ऐसे में उस वक्त डिसाइड करना चाहिए था। अचानक यह फैसला स्टूडेंट्स के फेवर में नहीं होगा।

बीसीबी को भी एग्जाम करना हो जाएगा भारी

लॉ के एग्जाम की टाइमिंग चेंज हुई तो एग्जाम कंडक्ट करान मुश्किल हो जाएगा। बीबीए और बीसीए के एग्जाम्स सुबह ही कंडक्ट कराए जा रहे हैं। वहीं बीएड का एग्जाम भी ख्भ् से होने वाला है। ऐसे में लॉ का एग्जाम भी सुबह हुआ तो हजारों स्टूडेंट्स को सुबह एडजस्ट करान आसान नहीं होगा।