undertaking पर provisional admission
आरयू से बीबीए कर रहे स्टूडेंट्स मोहित और सचिन की मार्कशीट न मिलने की वजह से उन्हें काउंसलिंग में शामिल होने से मना कर दिया गया। इसके बाद काउंसिलिंग हाल में मौजूद कैंडीडेट्स ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद प्रो। वीपी सिंह ने अंडरटेकिंग लेकर प्रोविजनल एडमिशन देने पर सहमति जताई। उन्होंने बताया कि कैंडीडेट्स आरयू के हैं, इसलिए उन्हें प्रोविजनल एडमिशन दिया जा रहा है। अगर इन कैंडीडेट्स के माक्र्स फाइनल ईयर में 45 परसेंट से कम हुए तो इनका एडमिशन कैंसिल हो जाएगा। वहीं एलएलबी की काउंसलिंग में पहली बार ड्राफ्ट लगने की वजह से भी कैंडीडेट्स को काफी प्रॉब्लम हुई। बाद में प्रो। वीपी सिंह ने संडे होने की वजह से कैंडीडेंट्स को नेक्स्ट डे ड्राफ्ट जमा करने की अनुमति दे दी। उनक ा एलॉटमेंट लेटर ड्राफ्ट मिलने के बाद ही उन्हें दिया जाएगा।
RU की लेट लतीफी
आरयू ने अब तक बीबीए, बीसीए और एलएलबी के रिजल्ट जारी नहीं किए हैं। इससे स्टूडेंट्स को अदर यूनिवर्सिटीज में एडमिशन लेने में काफी प्रॉब्लम्स आ रही हैं। आरयू से एलएलबी कर रहीं शाहीन जहां की संडे को एएमयू में एलएलएम में एडमिशन की लास्ट डेट थी पर फाइनल ईयर की मार्कशीट न होने की वजह से उनका एडमिशन कैंसिल हो गया। इस समस्या को फेस कर रही शाहीन अकेली नहीं हैं बल्कि आरयू के और भी स्टूडेंट्स हैं जिन्हें एडमिशन के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।