-कोर्ट ने मीरगंज पुलिस से मांगी रिपोर्ट, लव जेहाद का मामला तो नहीं

-अलग-अलग समुदाय के हैं युवक और युवती

बरेली: मीरगंज क्षेत्र के एक शिक्षक का शिक्षक पात्रता प्रशिक्षण लेते समय हरदोई की दूसरे समुदाय की युवती से प्रेम संबंध हो गए। दोनों पति-पत्नी के रूप में रहना चाहते हैं। प्रेमी जोड़े ने हाईकोर्ट में रिट दायर कर लिव इन रिलेशनशिप में रहने की इजाजत के साथ सुरक्षा मांगी है। हाईकोर्ट ने मीरगंज पुलिस से रिपोर्ट मांगी है कि कहीं लव जेहाद का मामला तो नही है। युवती शाहजहांपुर में एक परिषदीय विद्यालय पर शिक्षिका है। जबकि युवक का भी शिक्षक पद पर बरेली में चयन हो गया है। जिसकी बीएसए कार्यालय से परिषदीय विद्यालय पर नियुक्ति होनी शेष है।

एक साथ की बीएड की पढ़ाई

क्षेत्र के एक गांव ¨सधौली के रहने वाले युवक ने करीब 7-8 साल पहले मेरठ के एक शिक्षण संस्थान से बीएड किया था। युवक के साथ हरदोई की दलित युवती भी बीएड कर रही थी। प्रशिक्षण-पढ़ाई के दौरान दोनों में प्रेम संबंध हो गए। करीब 5 साल पहले युवती की शाहजहांपुर के एक परिषदीय विद्यालय में नौकरी लग गई। शिक्षिका के पिता की बरसों पहले मृत्यु हो चुकी है। दोनों कुछ दिन लिव इन रिलेशनशिप में भी रह चुके हैं। युवक का गत दिनों शिक्षक पद पर चयन हो गया। मात्र बीएसए बरेली स्तर से विद्यालय आवंटित होना शेष है। प्रेमी जोड़े ने हाईकोर्ट में रिट दायर कर साथ रहने की अनुमति के साथ सुरक्षा मांगी है। हाईकोर्ट ने इस मामले में मीरगंज पुलिस से आख्या मांगी है। क्योकि युवक मीरगंज के एक गांव का रहने वाला है। घर पहुंचने पर शांतिभग तो नही होगी और लव जेहाद का मामला तो नही है। प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि सीओ के माध्यम से रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामले में 14 दिसंबर को एसएसपी की ओर से सीओ पुलिस का पक्ष रखेंगे।