-लिंक पर क्लिक करते ही मोबाइल में एप हो जाता है डाउनलोड, दिखता है लैपटॉप का फोटो
-ऐसे लिंक पर क्लिक करने से बचें बोले एसपी क्राइम, अन्यथा उठाना पड़ सकता है नुकसान
आई एक्सक्लूसिव
बरेली:
सरकार सभी स्टूडेंट्स को फ्री लैपटॉप दे रही है। लैपटॉप पाने के लिए अपना नम्बर पीएम लैपटॉप एप पर रजिस्टर्ड करें। जी हां कुछ इसी तरह के मैसेज सोशल मीडिया के माध्यम से अगर आपके पास भी आए तो सावधान हो जाएं। मैसेज के नीचे दिए लिंक पर आपको क्लिक नहीं करना है। क्योंकि यह लिंक सरकार ने जारी नहीं किया है, बल्कि ठगों द्वारा लैपटॉप के नाम पर ठगी का लिंक वायरल किया जा रहा है। लिंक पर क्लिक करते ही आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।
क्लिक करते ही मैसेज सेंड
फ्री लैपटॉप पाने के लिए लिए जैसे ही कोई दिए लिंक पर क्लिक करता है वैसे ही वह मैसेज आपके मोबाइल में सेव कांटेक्ट्स पर सेंड हो जाता है यानि एक बार में 100 कांटेक्ट्स के पास पहुंच जाता है। इसके बाद एक एप भी लिंक पर क्लिक करने वाले की मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगा और बाद में एक लैपटॉप की सिर्फ फोटो दिखाई देगी। वहां पर लैपटॉप के रजिस्ट्रेशन का कोई ऑप्शन भी नहीं आएगा।
पहले करें पड़ताल
साइबर एक्सपर्ट नितिन शर्मा की मानें तो किसी भी वेबसाइट या फिर कंपनी की वेबसाइट पर जाने से पहले उसकी जांच पड़ताल जरूर करें। वेबसाइट का डोमेन डॉट कॉम, डॉट इन आदि होता है। डोमेन में डॉट सीसी, डॉट एलटीडी जैसे अजीब शब्द वाली वेबसाइट अधिकतर फर्जी होती है। ऐसी वेबसाइट पर कोई भी निजी जानकारी साझा नहीं करनी चाहिए। यूजर्स को सावधानी बरतनी चाहिए। इन फर्जी कंपनियों के भ्रामक जाल में फंसने से बचने के लिए सावधानी रखनी चाहिए।
ठगी से कैसे बचें
-सोशल साइट पर जो भी लिंक वायरल किए जाते हैं बगैर पड़ताल के उन पर कभी भरोसा न करें।
-सरकार की तरफ से जारी होने वाले लिंक या वेबसाइट की अधिकारिक पुष्टि जरूर कर लें
-बगैर पड़ताल के किसी भी लिंक को कभी एक दूसरे को शेयर न करें
-इस तरह की लिंक या फिर वेबसाइट से ठगी या फिर धोखाधड़ी होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें।
-ठग आजकल जो भी लिंक या फिर वेबसाइट जारी कर रहे हैं उसकी नाम स्पेलिंग मिलती-जुलती रख रहे हैं
क्या हो सकता है नुकसान
-लिंक पर क्लिक करते ही आपकी पर्सनल जानकारी ठगों के पास पहुंच जाएगी
-आपके फोन में सेव जो भी पर्सनल फोटो या पेपर्स होंगे वह चोरी हो सकते हैं
-आपके अकाउंट की डिटेल्स ठगों के पास पहुंच जाएगी और ठगी भी हो सकती है
-लिंक पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल के इंटरनेट का डाटा भी चोरी हो सकता है
केस:1
क्लिक करते ही कट गए रुपए
शहर के रहने वाले राजन सिंह ने बताया कि उनके पास इसी तरह का लिंक आया जिसमें बताया गया कि कस्टमर्स को फ्री रिचार्ज दिया जा रहा है। फ्री रिचार्ज पाने के लिए लिंक पर क्लिक करें। राजन सिंह ने जैसे ही लिंक पर क्लिक किया उनके अकाउंट से तीन हजार रुपए कट गए।
केस: 2
ठगी के बाद हुए अवेयर
राजेन्द्र नगर निवासी रंजीत ने बताया कि उनके पास इसी तरह का एक लिंक आया, लिंक पर क्लिक करते ही उनके अकाउंट से 7 हजार रुपए कट गए। बताते हैं कि वह अब इस तरह के लिंक पर बिल्कुल क्लिक करने से बचते हैं और दूसरों को भी अवेयर करते हैं।
केस 3
क्लिक करते ही मैसेज सेंड
मेरे पास एक लिंक आया जिसमें लिखा था यूपी सरकार सभी स्टूडेंट्स को फ्री लैपटॉप दे रही है। अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें। जैसे ही मैने लिंक पर क्लिक किया तो एक ऐप डाउनलोड हो गया। जब तक देखा तब तक लिंक अन्य लोगों को भी सेंड हो गया, ठगी हो सकती है इससे बचें।
नवनीत शुक्ला, समाजसेवी
सरकार ने नहीं जारी किया लिंक
लैपटॉप के नाम पर रजिस्टर्ड कराने के लिए जो भी लिंक वायरल किया जा रहा है, वह फेक है, क्योंकि सरकार की तरफ से अभी लैपटॉप के रजिस्ट्रेशन के लिए कोई लिंक नहीं जारी किया गया है। अगर कोई भी व्यक्ति दिए लिंक पर क्लिक करेगा तो उसे नुकसान उठाना पड़ सकता है।
सुशील कुमार, एसपी क्राइम