- 15 मार्च तक हर हाल में लाइन लॉस कम करने होंगे
- फिलहाल शहर में 40 परसेंट तक हो रही लाइन लॉस
BAREILLY:
बिजली विभाग को कागजों में कलम नहीं दौड़ानी है। कर्मचारियों को स्पॉट पर जाकर हो रही लाइन लॉस भी हर हाल में रोकनी होगी। बिजली सप्लाई का एक बहुत हिस्सा लाइन लॉस में जाने के चलते यूपीपीसीएल ने गंभीर चिंता जतायी है। इस संबंध में बिजली विभाग के अधिकारियों को मिसयूज हो रही बिजली को कंट्रोल करने की हिदायत यूपीपीसीएल आला अधिकारियों ने दी है। विभाग इस काम के लिए एडमिनिस्ट्रेशन की भी मदद ले सकता है।
ब्0 परसेंट से अधिक
बरेली में सप्लाई होने वाली बिजली का ब्0 परसेंट हिस्सा लाइन लॉस में जा रहा है। सबसे अधिक कटियामारों ने नाकों में दम कर रखा है। इसके अलावा कंज्यूमर्स भी बिना वजह बिजली को बर्बाद करने में पीछे नहीं हैं। इस बात से खफा आला अधिकारियों ने हर हाल में क्भ् मार्च ख्0क्भ् तक लाइन क्भ् परसेंट से कम करने को कहा हैं। ताकि, बिजली को लेकर जो समस्या उत्पन्न हुई है उससे निजात मिल सके। निर्देश मिलते ही एसई ने विभाग के तीनों डिविजन के एक्सईएन, एसडीओ और जेई को यह जानकारी दे दी हैं कि, कुछ भी करके लाइन लॉस को रोकने का काम करें।